अब एंटीजन किट से भी होगी कोरोना की जांच

जिले में बढ़ते संक्रमण के बीच सुविधाएं और संसाधन भी बढ़ते जा रहे हैं। तीन सौ बेड अस्पताल मेडिकल मोबाइल यूनिट और अब सीएचसी स्तर पर जांचें की जाने लगी हैं। इसके चलते जांच का ग्राफ भी बढ़ा है। अब जिले में एंटीजन किट से भी कोरोना की जांच की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 02:22 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 02:22 AM (IST)
अब एंटीजन किट से भी होगी कोरोना की जांच
अब एंटीजन किट से भी होगी कोरोना की जांच

बरेली, जेएनएन : जिले में बढ़ते संक्रमण के बीच सुविधाएं और संसाधन भी बढ़ते जा रहे हैं। तीन सौ बेड अस्पताल, मेडिकल मोबाइल यूनिट और अब सीएचसी स्तर पर जांचें की जाने लगी हैं। इसके चलते जांच का ग्राफ भी बढ़ा है। अब जिले में एंटीजन किट से भी कोरोना की जांच की जाएगी। यह टेस्ट हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पांच हजार किट मंगवाई हैं। जल्द ही कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर एंटीजन टेस्ट की शुरुआत की जाएगी।

जल्द मिलेगी रिपोर्ट, बढ़ेगी जांच

एंटीजन किट से जांच करने के लिए भी संदिग्ध के गले व नाक का लिक्विड लिया जाएगा। सैंपल को किट पर डाला जाएगा। इसके करीब 15 से 30 मिनट के अंदर किट रिपोर्ट दे देगी। पॉजिटिव आने पर मरीज को भर्ती कराया जाएगा। अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उसका लैब में दोबारा परीक्षण किया जाएगा। इससे कम समय में अधिक लोगों की जांच की जा सकेगी। संदिग्धों का किया जाएगा टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग कोरोना के संदिग्ध मरीजों का एंटीजन टेस्ट करेगा। जहां संक्रमित निकले हैं, वहां लोगों की जांच की जाएगी। साथ ही संक्रमित व्यक्ति के नजदीकी संपर्क वालों की इससे जांच की जाएगी। यह होता है एंटीजन टेस्ट

एंटीजन टेस्ट से यह पता चलता है कि व्यक्ति वायरस से संक्रमित है या नहीं। इस टेस्ट का यह फायदा है कि इसमें तुरंत परिणाम मिल जाते हैं। इस टेस्ट में सैंपल लेने के तुरंत बाद ही टेस्ट किया जाता है। इसके लिए संबंधित एरिया में जाकर टेस्ट करना होता है। एंटीजन टेस्ट किट को न्यूनतम दो डिग्री और अधिकतम 30 डिग्री तापमान में रखना होता है। वर्जन

जिले में कोरोना की जांच अब एंटीजन किट से भी की जाएगी। इसके लिए पांच हजार किट मंगाई जा रही हैं। इस किट से 15 से बीस मिनट में ही रिपोर्ट पता चल जाएगी। पॉजिटिव आने वालों को तुरंत कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। निगेटिव रिपोर्ट आने पर लैब से जांच कराई जाएगी।

डॉ. विनीत शुक्ला, सीएमओ

chat bot
आपका साथी