Rohilkhand University : फेसबुक पर पाकिस्तान का नक्शा लगाने वाले शिक्षक से यूनिवर्सिटी ने मांगा जवाब

फेसबुक प्रोफाइल पर पाकिस्तान का नक्शा लगाने के मामले में फंसे रुहेलखंड विश्वविद्यालय के शिक्षक के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को कैम्पस में विरोध दर्ज कराया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:00 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 01:44 PM (IST)
Rohilkhand University : फेसबुक पर पाकिस्तान का नक्शा लगाने वाले शिक्षक से यूनिवर्सिटी ने मांगा जवाब
Rohilkhand University : फेसबुक पर पाकिस्तान का नक्शा लगाने वाले शिक्षक से यूनिवर्सिटी ने मांगा जवाब

बरेली, जेएनएन। फेसबुक प्रोफाइल पर पाकिस्तान का नक्शा लगाने के मामले में फंसे रुहेलखंड विश्वविद्यालय के शिक्षक के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को कैम्पस में विरोध दर्ज कराया। कार्यकर्ताओं ने कुलपति को ज्ञापन देकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला के निर्देश पर कुलसचिव ने शिक्षक को नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है।

रुहेलखंड विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर सलीम खान पर आरोप है कि उन्होंने सोमवार को अपने फेसबुक पेज पर पाक के नक्शे वाली डीपी लगा ली थी। सोशल मीडिया पर यह वायरल होते ही हड़कंप मच गया। विद्यार्थी परिषद ने विरोध शुरू किया तो शिक्षक ने प्रोफाइल से फोटो हटा दी। मंगलवार को विद्यार्थी परिषद के राहुल चौहान व अन्य छात्र विश्वविद्यालय पहुंच गए।

उन्होंने शिक्षक को निलंबित करने की मांग उठाते हुए कुलपति को ज्ञापन दिया। कुलपति प्रो अनिल शुक्ला का कहना है कि शिक्षक से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती थी। विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन दिया है। शिक्षक को नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एलआइयू ने शिक्षक से की पूछताछ

पाक का नक्शा अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर लगाने वाले शिक्षक से एलआइयू ने मंगलवार को सुबह फोन पर पूछताछ की। शिक्षक ने एलआइयू के अधिकारी को बताया कि गलती से ऐसा हो गया है।

chat bot
आपका साथी