कोरोना संक्रमण के कारण यात्रियों की संख्या घटने से रेलवे ने एक मई तक निरस्त की टनकपुर त्रिवेणी स्पेशल ट्रेन

North Eastern Railway News बढ़ते कोरोना संक्रमण से यात्रियों की संख्या काफी घटी है। केवल दिल्ली महाराष्ट्र व गुजरात से आने वाली ट्रेनों में ही यात्रियों की भीड़ है। ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे ने टनकपुर से चलने वाली त्रिवेणी स्पेशल को एक मई तक के लिए निरस्त किया है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:07 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 05:07 PM (IST)
कोरोना संक्रमण के कारण यात्रियों की संख्या घटने से रेलवे ने एक मई तक निरस्त की टनकपुर त्रिवेणी स्पेशल ट्रेन
टनकपुर से चलने वाली 05076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी स्पेशल को 29 अप्रैल तक निरस्त किया गया।

बरेली, जेएनएन।North Eastern Railway News : बढ़ते कोरोना संक्रमण से यात्रियों की संख्या काफी घटी है। केवल दिल्ली, महाराष्ट्र व गुजरात से आने वाली ट्रेनों में ही यात्रियों की भीड़ है। ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे ने टनकपुर से चलने वाली त्रिवेणी स्पेशल को एक मई तक के लिए निरस्त किया है।इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि टनकपुर से चलने वाली 05074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी स्पेशल को 30 अप्रैल, टनकपुर से चलने वाली 05076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी स्पेशल को 29 अप्रैल, सिंगरौली से चलने वाली 05073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी स्पेशल को एक मई, शक्तिनगर से चलने वाली 05075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी स्पेशल को 30 अप्रैल तक निरस्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी