बरेली में वाहनों की वजह से बढ़ गया ध्वनि प्रदूषण, जानें कितने वाहनों पर अब तक हो चुकी है कार्रवाई

Noise Pollution in Bareilly शहर में वाहनों से ध्वनि प्रदूषण और प्रेशर हार्न एवं हूटर लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। डेढ़ माह में ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ चलाए गए अभियान में 307 चालान काटकर 2.72 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 01:16 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 01:16 PM (IST)
बरेली में वाहनों की वजह से बढ़ गया ध्वनि प्रदूषण, जानें कितने वाहनों पर अब तक हो चुकी है कार्रवाई
551 वाहनों का चालान काटकर 5.65 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।

बरेली, जेएनएन। Noise Pollution in Bareilly : शहर में वाहनों से ध्वनि प्रदूषण और प्रेशर हार्न एवं हूटर लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। डेढ़ माह में ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ चलाए गए अभियान में 307 चालान काटकर 2.72 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा प्रेशर हार्न और हूटर लगे वाहनों पर भी 244 चालान काटकर 2.95 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। इस तरह कुल 551 वाहनों का चालान काटकर 5.65 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।

आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार ने बताया कि बरेली मंडल में 28 जुलाई से 15 नवंबर तक बरेली में 89 चालान काटकर 93 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसी तरह प्रेशर हार्न और हूटर लगे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर बरेली में 12 चालान काटकर 80 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। जबकि बदायूं में ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए 107 चालान काटकर 81 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। प्रेशर हार्न और हूटर लगे के 53 चालान काटकर 65 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। पीलीभीत में ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए 16 चालान काटकर आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

प्रेशर हार्न और हूटर लगे के वाहनों के 5 चालान काटकर 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। शाहजहांपुर में ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए के 105 चालान काटकर 90 हजार रुपये जुर्माना वसूला। प्रेशर हार्न और हूटर लगे वाहनों के 174 चालान काटकर 1 लाख 40 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। बरेली के संभागीय परिवहन अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। सभी एआरटीओ प्रवर्तन को इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी