इज्जतनगर निर्माण के बदले घूस मांगते थे बीडीओ

जागरण संवाददाता, बरेली : रामनगर ब्लॉक के बीडीओ द्वारा चार किमी तक बोनट पर ग्रामीण को लटकाए हुए कार दौड़ाने के मामले में अफसरों ने जांच शुरू कर दी है। ग्राम प्रधान, वीडीओ सहित ग्रामीणों के बयान दर्ज किए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Apr 2018 02:50 AM (IST) Updated:Sat, 14 Apr 2018 02:50 AM (IST)
इज्जतनगर निर्माण के बदले घूस मांगते थे बीडीओ
इज्जतनगर निर्माण के बदले घूस मांगते थे बीडीओ

जागरण संवाददाता, बरेली : रामनगर ब्लॉक के बीडीओ द्वारा चार किमी तक बोनट पर ग्रामीण को लटकाए हुए कार दौड़ाने के मामले में अफसरों ने जांच शुरू कर दी है। ग्राम प्रधान, वीडीओ सहित ग्रामीणों के बयान दर्ज किए।

शुक्रवार को जांच कमेटी में शामिल सदस्य रामनगर ब्लॉक ग्राम के किटौना गांव पहुंचे। उन्होंने प्रधान व ब्रजपाल सहित अन्य से घटना की जानकारी की। ग्रामीणों ने बीडीओ पंकज कुमार पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए। कहा, इज्जतघर निर्माण की प्रोत्साहन धनराशि मांगी जाती थी तो रुपये मांगे जाते थे। इस कारण गांव में इज्जतघर निर्माण का कार्य प्रभावित हुआ। इस दौरान ब्रजपाल ने भी बीडीओ पर गंभीर आरोप लगाए। जांच कमेटी बयान दर्ज करके वापस लौट आई।

ग्राम विकास अधिकारियों के भी हुए बयान

जांच कमेटी ने ग्राम विकास अधिकारियों (वीडीओ) से भी पूछताछ की। घटना के दिन बीडीओ पंकज कुमार के साथ तथा पूर्व में कार्यरत वीडीओ के भी बयान लिए गए। घटना के समय मौके पर मौजूद वीडीओ ने बताया कि मानक के अनुसार गांव में इज्जतघरों का निर्माण नहीं हुआ है। समझाने पर लाभार्थी ग्रामीणों के साथ मिलकर हंगामा करने लगे। पूर्व में ब्लॉक पर कार्यरत वीडीओ ने बताया कि अधिकांश लाभार्थियों को मानक के अनुसार निर्माण नहीं कराने पर नोटिस तक दिया जा चुका है। बीडीओ पर गाज गिरने की सुगबुगाहट तेज

घटना के अगले दिन विकास भवन में दिखने वाले बीडीओ पंकज कुमार शुक्रवार को नजर नहीं आए। फिलहाल अफसर जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं, लेकिन राजनैतिक हस्तक्षेप के कारण बीडीओ पर गाज गिरने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। यह था पूरा मामला

रामनगर ब्लॉक ग्राम किटौना के ग्रामीण इज्जतघर निर्माण के लिए प्रोत्साहन धनराशि की दूसरी किस्त नहीं मिलने पर बुधवार को नाराज हो गए। उन्हें समझाने में बीडीओ पंकज कुमार नाकाम रहे। आरोप है कि ग्रामीणों द्वारा मानक के अनुसार निर्माण नहीं होने की बात पर बीडीओ के साथ मारपीट हुई। इस पर बीडीओ भाग निकले। उन्हें पकड़ने के चक्कर में ब्रजपाल उनकी गाड़ी के बोनट पर लटक गया। बीडीओ ने गाड़ी दौड़ा दी और अंदर से वीडियो बनाकर अधिकारियों के वाट्सएप ग्रुप में अपलोड कर दिया। वर्जन ::

जांच कमेटी ने गाव पहुंचकर मामले की जानकारी की। प्रधान, ब्रजपाल सहित ग्राम विकास अधिकारियों के बयान भी दर्ज किए हैं। जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

--रामरक्ष पाल, डीडीओ व जांच कमेटी अध्यक्ष

chat bot
आपका साथी