Night Curfew दस बजे से लागू कराने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंंचे बरेली के व्यापारी, कहा इससे व्यापारियों को नुकसान नहीं होगा

Night Curfew in Bareilly राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गोपेश अग्रवाल और महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा के नेतृत्व में बैंकट हॉल एसोसिएशन टेंट हाउस एसोसिएशन और कैटर एसोसिएशन के लोग सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। व्यापारी जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम सिटी से मिले।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 01:10 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 01:10 PM (IST)
Night Curfew दस बजे से लागू कराने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंंचे बरेली के व्यापारी, कहा इससे व्यापारियों को नुकसान नहीं होगा
एडीएम सिटी ने उनसे कहा आपकी बात को समझ रहे हैं। जिला अधिकारी से बात की जाएगी।

बरेली, जेएनएन। Night Curfew in Bareilly : राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गोपेश अग्रवाल और महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा के नेतृत्व में बैंकट हॉल एसोसिएशन, टेंट हाउस एसोसिएशन और कैटर एसोसिएशन के लोग सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। व्यापारी जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम सिटी से मिले।उन्हें ज्ञापन सौंपा और मांग रखी पिछले एक साल से कोरोना महामारी की वजह से व्यापार पूरी तरह से चौपट है। लाखों की तादाद में इससे परिवार जुड़े हुए हैं, अब यह नए संवत में सहालग का समय है, महामारी रोकने के लिए रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है जो सुबह 9:00 से 6:00 तक है। व्यापारियों ने मांग की है कि रात्रि 10:00 बजे से इसे लागू किया जाए, जिससे लोगों की शादी भी सही से संपन्न हो सकेंगी और कारोबारियों पर कारोबार पर भी असर नहीं पड़ेगा। लाखों परिवारों की जीविका चल सकेगी, एडीएम सिटी ने उनसे कहा  आपकी बात को समझ रहे हैं। जिला अधिकारी से बात की जाएगी।

chat bot
आपका साथी