Night Curfew in Bareilly : बरेली में कल से नाइट कर्फ्यू, रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा कर्फ्यू,घर से निकलने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Night Curfew in Bareilly मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो कॉफ्रेंसिंग होने के बाद डीएम नितीश कुमार ने बरेली में कल यानी नौ अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। कलक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद अब गाइडलाइन के मुताबिक निर्देश तैयार कर लिए गए हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 02:08 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 05:31 PM (IST)
Night Curfew in Bareilly : बरेली में कल से नाइट कर्फ्यू, रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा कर्फ्यू,घर से निकलने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
नाइट कर्फ्यू में घर से निकलने वालों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बरेली, जेएनएन।Night Curfew in Bareilly : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो कॉफ्रेंसिंग होने के बाद डीएम नितीश कुमार ने बरेली में कल यानी नौ अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। कलक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक होने के बाद अब गाइडलाइन के मुताबिक निर्देश तैयार कराए जा रहे हैं। नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह छह बजे के लिए लागू होगा। नाइट कर्फ्यू में घर से निकलने वालों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। बुधवार देर रात मुख्यमंत्री की वीडियो कॉफ्रेंसिंग में 500 संक्रमित से अधिक वाले जिलों में सतर्कता का स्तर बढ़ाने के लिए कहा गया था। कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों की व्यवस्था, आइसीयू, आक्सीजन बेड और पीपीई किट की उपलब्धता पर चर्चा की गई। देर रात बरेली प्रशासन ने कोई आदेश जारी नहीं किया था। गुरुवार दोपहर अधिकारियों की बैठक होने के बाद शुक्रवार से नाइट कर्फ्यू लगाने के निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए गाइडलाइन तैयार की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी