Corona Worship Trend : कोरोना से बचाव के लिए बरेली के धर्मस्थलों ने बदला पूजा का ट्रेंड Bareilly News

धर्मस्थल खुलने की छूट मिलने के बाद पूजा के तरीके भी बदल जाएंगे। आठ जून से अभी प्रदेश सरकार से गाइडलाइन और प्रशासन के निर्देश आने का इंतजार होगा।

By Edited By: Publish:Sun, 31 May 2020 02:22 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 05:55 PM (IST)
Corona Worship Trend : कोरोना से बचाव के लिए बरेली के धर्मस्थलों ने बदला पूजा का ट्रेंड Bareilly News
Corona Worship Trend : कोरोना से बचाव के लिए बरेली के धर्मस्थलों ने बदला पूजा का ट्रेंड Bareilly News

बरेली, जेएनएन। Corona Worship Trend : धर्मस्थल खुलने की छूट मिलने के बाद पूजा के तरीके भी बदल जाएंगे। आठ जून से अभी प्रदेश सरकार से गाइडलाइन और प्रशासन के निर्देश आने का इंतजार होगा। हालांकि इससे पहले ही सतर्कता के लिए धर्मस्थलों में अपनी ओर से काफी तैयारियां चल रही। वहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मास्क, शारीरिक दूरी बनाना तो जरूरी होगा ही, समितियां प्रसाद लाने पर भी रोक की तैयारी में हैं। इस पर समितियां विचार कर जल्द फैसला लेंगी।

टोकन व्यवस्था लागू करेंगे हम श्रद्धालुओं के लिए कंप्यूटराइज टोकन की व्यवस्था करेंगे, इसके लिए राम दरबार के पास केबिन बनाया जा रहा है। चोला चढ़ाने वाले भक्त सामग्री 24 घंटे पहले पुजारी को सौंप देंगे। - मनोज पंजाबी, ट्रस्टी, बड़ा बाग

हनुमान मंदिर तीन बार हाथ सैनिटाइज्ड होंगे हमारी योजना है कि मंदिर में तीन बार श्रद्धालुओं के हाथ सैनिटाइज्ड कराए जाएं। जलाभिषेक के बाद भक्त खुद साबुन से कलश साफ करके रखेंगे। - संजीव औतार अग्रवाल, मीडिया प्रभारी, टीबरी नाथ मंदिर

एक गेट से प्रवेश दूसरे से जाएंगे बाहर दोनों गेट खुलवाने की तैयारी है। एक से आगमन दूसरे से बाहर जा सकेंगे। मंदिर में फूल आदि चढ़ाने पर रोक रहेगी। - संजय अरोरा, श्री बांके बिहारी मंदिर समिति

पैर धोने के लिए बनेगा सरोवर गुरुद्वारा के द्वार पर दो सेवादार की तैनाती व पैर धोने के लिए सरोवर बनवा रहे। प्रवेश से पहले हाथ धोने होंगे। - ज्ञानी काले सिंह, ग्रंथी, गुरुद्वारा चौकी चौराहा

आठ जून के बाद एक अलग तरह का माहौल होगा। भले ही रेस्टोरेंट खुल जाए, लेकिन हमारे लिए लंबी चुनौती होगी। - संजीव सिंह, शुद्ध रेस्टोरेंट मालिक

मेरी एक अपील है। लोगों को भी हमारा सहयोग करना होगा। कोविड-19 से बचाव के लिए उपाय हमारा प्रशिक्षित स्टाफ करेगा ही। लेकिन सोशल मीडिया पर तस्वीरों को पोस्ट करने से लोगों को बचना होगा। - राजशेखर जुनेजा, मालिक स्वर्ण टॉवर

chat bot
आपका साथी