पीलीभीत में नेपाली हाथियों ने रौंदी धान और केले की फसलें

शारदा नदी में पानी कम होने का फायदा उठाकर तीनों नेपाली हाथी आसानी से इस पार आ गए। मामले की सूचना पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को दी गई।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 10:54 AM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 10:54 AM (IST)
पीलीभीत में नेपाली हाथियों ने रौंदी धान और केले की फसलें
पीलीभीत में नेपाली हाथियों ने रौंदी धान और केले की फसलें

पीलीभीत, जेएनएन : तहसील पूरनपुर क्षेत्र में नेपाल के सीमावर्ती गांव गभिया सहराई की आबादी में तीन नेपाली हाथी पहुंच गए। गुरुवार की रात करीब एक बजे गांव में इन हाथियों को घूमते देखे जाने के बाद ग्रामीणों में खलबली मच गई। दरअसल शारदा नदी में पानी कम होने का फायदा उठाकर तीनों नेपाली हाथी आसानी से इस पार आ गए। मामले की सूचना पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद वन दारोगा रघुवीर सिंह टीम के साथ पहुंच गए। टीम ने हाथियों को आबादी से भगाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद हाथी वहां से खदेड़े जा सके। इस दौरान नेपाली हाथियों ने किसानों की करीब पांच एकड़ धान और केले की फसलें तहस-नहस कर दीं। ग्रामीण भगीरथ मंडल, शंभू, कृष्ण, नकुल, जयदेव पूरी रात हाथियों की निगरानी करते रहे। नदी पार कर पिछले साल की तरह इस बार भी नेपाली हाथी पहुंच जाने से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है। वन दारोगा रघुवीर सिंह ने बताया कि हाथियों की मॉनिटरिंग की जा रही है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी गई है। इधर, टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल का कहना है कि मौके पर टीम हाथियों की मॉनीटरिंग कर रही है। हाथियों को आबादी से दूर खदेड़ दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी