Navratri 2021 : इस बार नवरात्र में घर में ही करें पूजा, नौ दिन में पूजा-अर्चना करके ऐसी ऊर्जा जाग्रत करें जिससे कोरोना का नाश हो

Navratri 2021 बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शक्ति की उपासना का महापर्व चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहा हैं। शासन की ओर से जारी गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया है कि एक बार में अधिकतम पांच लोग ही मंदिर में दर्शन के लिए जा सकेंगे।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:05 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:05 AM (IST)
Navratri 2021 : इस बार नवरात्र में घर में ही करें पूजा, नौ दिन में पूजा-अर्चना करके ऐसी ऊर्जा जाग्रत करें जिससे कोरोना का नाश हो
वर्तमान में देश की परिस्थिति के अनुसार घर में रहना भी संयम और साधना का एक अंग है।

बरेली, जेएनएन।Navratri 2021 : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शक्ति की उपासना का महापर्व चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहा हैं। शासन की ओर से जारी गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया है कि एक बार में अधिकतम पांच लोग ही मंदिर में दर्शन के लिए जा सकेंगे। ऐसे में नाथ नगरी के आचार्यों व महंतों ने सभी से माता यानी शक्ति की उपासना आराधना पूर्ण संयम के साथ करने को कहा है। ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा ने बताया कि पूरा देश कोरोना रूपी संकट से जूझ रहा है। हमें इन नौ दिनों में अपने अंदर ऐसी ऊर्जा को जाग्रत करना है जिससे हम कोरोना का पूर्ण विनाश कर सकें और इसके लिए आत्मसंयम का पालन अनिवार्य है। हमारे शास्त्रों में देश, काल परिस्थिति के अनुसार कार्य करने को कहा गया है। वर्तमान में देश की परिस्थिति के अनुसार घर में रहना भी संयम और साधना का एक अंग है। जटबाड़ा बजरिया मोतीलाल स्थित श्री गुरु गोरखनाथ आश्रम नवदुर्गा मंदिर के महंत योगी किशोर नाथ का कहना है कि संपूर्ण विश्व में कोरोना का भय है। इसके कारण मंदिरों में भक्तों को माता के दर्शन के दौरान बेहद सावधानी बरतनी होगी। घबराने या विचलित होने की जरूरत नहीं है। आप अपने घरों में पवित्र भाव से मां की आराधना करें, मां प्रसन्न होंगी। 

chat bot
आपका साथी