फ्लायर.. चार फीसद मृत्यु दर .. नोडल अधिकारी खफा

जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती तादाद के इतर मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा है। रविवार को सर्किट हाउस में नोडल अधिकारी नवनीत सहगल ने प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा सीएमओ और प्राइवेट कोविड-19 के एल-2 व एल-3 अस्पताल प्रबंधन के डॉक्टरों के साथ कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में मृत्युदर 1.1 फीसद है। वहीं दिल्ली सौ फीसद कोरोना मरीजों की रिकवरी का दावा कर रहा। बदायूं में दो कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई जबकि पीलीभीत और शाहजहांपुर में सभी मरीजों को ठीक किया गया। इससे इतर बरेली जिले की सूरत जुदा है। यहां शनिवार रात तक 21 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। यानी कुल संक्रमित मरीजों में करीब चार फीसद। नोडल अधिकारी ने कहा कि यह चौंकाने वाला ही नहीं बल्कि दिखा रहा है कि बरेली में घोर लापरवाही हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 02:11 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 02:11 AM (IST)
फ्लायर.. चार फीसद मृत्यु दर .. नोडल अधिकारी खफा
फ्लायर.. चार फीसद मृत्यु दर .. नोडल अधिकारी खफा

बरेली, जेएनएन : जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती तादाद के इतर मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा है। रविवार को सर्किट हाउस में नोडल अधिकारी नवनीत सहगल ने प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा सीएमओ और प्राइवेट कोविड-19 के एल-2 व एल-3 अस्पताल प्रबंधन के डॉक्टरों के साथ कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में मृत्युदर 1.1 फीसद है। वहीं, दिल्ली सौ फीसद कोरोना मरीजों की रिकवरी का दावा कर रहा। बदायूं में दो कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई, जबकि पीलीभीत और शाहजहांपुर में सभी मरीजों को ठीक किया गया। इससे इतर बरेली जिले की सूरत जुदा है। यहां शनिवार रात तक 21 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। यानी कुल संक्रमित मरीजों में करीब चार फीसद। नोडल अधिकारी ने कहा कि यह चौंकाने वाला ही नहीं, बल्कि दिखा रहा है कि बरेली में घोर लापरवाही हुई है। नवनीत सहगल ने खफा होकर सीएमओ डॉ. विनीत शुक्ला से रिपोर्ट तलब की। वहीं, डीएम नितीश कुमार और सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग की मौजूदगी में पूरे मामले में जांच करने के निर्देश दिए। कम उम्र के लोगों की सांसे कैसे टूटीं

मौजूदा समय में कुल 583 मरीज संक्रमित मिले हैं। इनमें 350 एक्टिव मरीज है। बरेली में 21 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। एक्टिव मरीजों के आधार पर मृत्यु दर छह फीसद होती है। उन्होंने सवाल उठाए कि बुजुर्ग मरीजों की रिपोर्ट में मल्टीपल ऑर्गेन फेल्योर दिखाया गया, लेकिन ऐसे लोग जिनकी उम्र कम थी। उनकी मृत्यु होने पर स्वास्थ्य विभाग की हीलाहवाली उजागर होती है। निजी एल-2 और एल-3 अस्पतालों में बढ़ेंगी आइसोलेशन सुविधाएं

जिले में बने एल-2 और एल-3 अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा मरीजों को सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश भी नवनीत सहगल ने दिए। साथ ही पूछा कि किन सुविधाओं की दरकार है। प्रशासन सभी जरूरतें पूरी करेगा। जांच बढें़गी तो मरीज बढ़ेंगे, इसलिए आइसोलेशन की सुविधाएं बढ़ानी होंगी। सैंपल के साथ रिपोर्ट भी जल्दी चाहिए

नोडल अधिकारी ने सैंपल बढ़ाने के साथ जांच रिपोर्ट भी जल्द मंगाने के निर्देश दिए। उन्होंने एक दिन पहले सीएमओ को तहसीलवार कोरोना संक्रमण की जांच कराने के लिए कहा गया है।

chat bot
आपका साथी