National Tennis Ball Cricket Championship : प्रदेश सब जूनियर टीम के साईं सक्सेना बने कप्तान, आज आगरा के लिए रवाना हाेगी टीम

आगरा में आयोजित होने वाली सब जूनियर व जूनियर नेशनल टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश की टेनिस बाल क्रिकेट टीम घोषित कर दी गयी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव ने बताया कि टीम आज आगरा के लिए रवाना होगी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 03:58 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 03:58 PM (IST)
National Tennis Ball Cricket Championship : प्रदेश सब जूनियर टीम के साईं सक्सेना बने कप्तान, आज आगरा के लिए रवाना हाेगी टीम
National Tennis Ball Cricket Championship : प्रदेश सब जूनियर टीम के साईं सक्सेना बने कप्तान

बरेली, जेएनएन। : आगरा में आयोजित होने वाली सब जूनियर व जूनियर नेशनल टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश की टेनिस बाल क्रिकेट टीम घोषित कर दी गयी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव अनीश नरूला ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सब जूनियर टीम 22 सितंबर को आगरा के लिए रवाना होगी। जबकि, जूनियर टीम 26 सितंबर को आगरा जाएगी। शहर के साईं सक्सेना टीम के कप्तान बने हैं।

यह सब जूनियर टीम

साईं सक्सेना (कप्तान), नैमिश, देवांश प्रताप सिंह, संगम शर्मा, आदित्य प्रताप सिंह, श्रेष्ठ सक्सेना, अमन कुमार शर्मा, अंश प्रजापति, प्रसून प्रशांत, यस प्रभाकर, अनुभव सक्सेना, आदित्य कुमार शर्मा अथर्व, देव नरूला, टीम कोच वीरेंद्र कुमार

यह है जूनियर टीम

नमन चौबे (कप्तान), आयुष पाठक, तनिष गुप्ता, अजय कुमार, निशान सिंह, अनुज श्रीवास्तव, अनिकेत कुमार पांडे, अनुभव पांडे, अनिकेत बाबू, अजय सिंह, नैमिश मौर्य ,अर्नव नरूला, प्रदीप कुमार, सुमित मौर्य टीम कोच अक्षित सक्सेना व टीम मैनेजर सुमित कुमार श्रीवास्तव

यह है सब जूनियर एवं जूनियर गर्ल्स टीम

काजल सिंह, अपूर्वा, अंशिका, सपना, खुशबू, कोमल, भावना, सुमन, आकृति, अंजलि, प्रतीक्षा, काव्या सिंह, अमीषा रंजन, तनीषा, दीक्षा, रौनक, टीम मैनेजर मुजाहिद अली

chat bot
आपका साथी