NAAC Inspection Preparation : रुविवि प्रशासन ने विभागों से मांगी रिपोर्ट, बोला- बताएं पांच साल में कितने किए शोध

महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय मई 2021 में प्रस्तावित नैक मूलयांकन की तैयारी में जुट गया है। सभी विभागों की सेल्फ असिसमेंट रिपोर्ट (एसएसआर) तैयार की जानी है। इसके लिए पांच साल में किए गए रिसर्च सहित छात्रों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 12:09 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 12:09 PM (IST)
NAAC Inspection Preparation : रुविवि प्रशासन ने विभागों से मांगी रिपोर्ट, बोला- बताएं पांच साल में कितने किए शोध
रुविवि प्रसासन ने विभागों से मांगी रिपोर्ट, बोला- बताएं पांच साल में कितने किए शोध

बरेली, जेएनएन। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय मई 2021 में प्रस्तावित नैक मूलयांकन की तैयारी में जुट गया है। सभी विभागों की सेल्फ असिसमेंट रिपोर्ट (एसएसआर) तैयार की जानी है। इसके लिए इन सभी से पांच साल में किए गए रिसर्च सहित पास होने और विश्वविद्यालय छोड़ने वाले छात्रों का प्रतिशत आदि की रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है। इसका प्रोफार्मा भी दिया गया है। नैक में एसएसआर रिपोर्ट के नंबर तय हैं। विभागाध्यक्षों को जल्द से जल्द इसे देने के निर्देश भेजे गए हैं।

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने वर्ष 2016 के नैक मूल्यांकन कराया था। रेटिंग के आधार पर विश्वविद्यालय को बी ग्रेड मिला था। पांच साल की समय सीमा मई 2021 में पूरी हो रही है। उससे पहले तैयारियां पूरी करने के लिए कमेटी भी बना दी गई है, जिसमें अपना काम शुरू कर दिया है। नैक के लिए सात क्राइटेरिया (मापदंड) के लिए कमेटियां बनाई गईं। प्रत्येक में दो-दो सदस्य नामित करते हुए 15 दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

ये हैं नैक के प्रमुख सात मापदंड

करिकुलर, रिसर्च, स्टडेंट्स सपोर्ट सिस्टम, इंफ्रास्ट्रक्चर, गर्वनेंस लीडरशिप, बेस्ट प्रैक्टिसेज।

रिपोर्ट आने पर भेजी जाएगी सेल्फ स्टडी रिपोर्ट

मापदंड पर जो भी रिपोर्ट आएगी, उसकी जांच करने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन सेल्फ स्टडी रिपोर्ट तैयार करके नैक के लिए आवेदन करेगा। इसी रिपोर्ट के आधार पर ग्रेड तय होगा। इसमें 70 फीसद अंक डॉक्यूमेंट आधारित और 30 फीसद टीम विजिट के होंगे।

इन पर देनी होगी रिपोर्ट

-पांच में किए गए रिसर्च

-पांच साल में छात्र संख्या, पास होने, छोड़ने वालों का प्रतिशत

-कितनों को फेलोशिप दी।

-यूपी सरकार की फैलोशिप अवार्ड पाने वाले छात्रों की संख्या

-अल्युमिनाई कहां और किस कंपनी में हैं।

-पांच साल में कितने छात्रों को प्लसेमेंट हुआ।

-पांच साल में अकैडमिक अपग्रेडेशन में कितना काम किया। नए विभाग, नए कोर्स आदि।

-सिलेबस को कितना मॉडीफाइ किया।

-पांच साल में इनोवेशन की रिपोर्ट

chat bot
आपका साथी