Murder in Shahjahanpur : शाहजहांपुर में बहनोई की हत्या के गवाह का पीट-पीट कर किया कत्ल, फैली सनसनी

Murder in Shahjahanpur शाहजहांपुर में खेत पर सो रहे ग्रामीण कि सोमवार रात पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। सिर व गले में कई जगह चोट के निशान मिले। वह अपने बहनोई की हत्या में मुख्य गवाह थे। आरोपित उन पर समझौते का दवाब बना रहे थे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 09:45 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:45 AM (IST)
Murder in Shahjahanpur : शाहजहांपुर में बहनोई की हत्या के गवाह का पीट-पीट कर किया कत्ल, फैली सनसनी
Murder in Shahjahanpur : शाहजहांपुर में बहनोई की हत्या के गवाह का पीट-पीट कर किया कत्ल, फैली सनसनी

 बरेली, जेएनएन। Murder in Shahjahanpur : शाहजहांपुर में खेत पर सो रहे ग्रामीण कि सोमवार रात पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। सिर व गले में कई जगह चोट के निशान मिले। वह अपने बहनोई की हत्या में मुख्य गवाह थे। आरोपित उन पर समझौते का दवाब बना रहे थे। स्वजन ने इसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई है।

बंडा थाना क्षेत्र के ररुआ गांव निवासी जागेश्वर दयाल कोरी धान की पौध लगाने के लिए सोमवार रात गांव से कुछ दूरी पर खेत में पानी चला रहे थे। रात करीब 12 बजे उनका भांजा मंगली उन्हें खाना देकर आया था। रात किसी समय उनकी पीट पीट कर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह स्वजन जब चाय लेकर खेत पर पहुंचे तो जागेश्वर चारपाई पर नही मिले। स्वजन ने जब उनकी तलाश शुरू की तो खेत में उनका शव पड़ा मिला।

सिर व गले में कई जगह चोट के निशान मिले। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जागेश्वर की पत्नी जयदेवी ने गांव के ही कुछ लोगों पर रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाया। जयदेवी ने बताया करीब दस साल पहले पति के बहनोई सिंधौली थाना क्षेत्र के मूडा गांव निवासी रामकिशन की ररुआ गांव में कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। जिसमें जागेश्वर मुख्य गवाह थे। आरोपी पक्ष लगातार समझौते का दबाव बना रहा था। मना करने पर हत्या कर दी ।

स्वजन जो तहरीर देंगे उसी आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जो आरोप लगा रहे है उनकी भी जांच की जा रही हैं। मनोज कुमार, प्रभारी निरीक्षक बण्डा 

chat bot
आपका साथी