Murder in Bareilly : बरेली में दबंगों ने घर में घुसकर युवक को पीट-पीटकर मार डाला, जानें क्या रही हत्या की वजह

Murder in Bareilly बहेड़ी तहसील के एक गांव में खेत की मेड़ काटने से टोकने पर दबंगों ने घर घुसकर युवक की लाठी-डांडोंं से पीट-पीटकर हत्या कर दी।पुलिस ने चार नामजद आरोपितों में से दो को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 12:27 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 12:27 PM (IST)
Murder in Bareilly : बरेली में दबंगों ने घर में घुसकर युवक को पीट-पीटकर मार डाला, जानें क्या रही हत्या की वजह
पुलिस चार आरोपितों में से दो काे किया गिरफ्तार, हत्या का मुकदमा दर्जकर अन्य की तलाश शुरू की।

बरेली, जेएनएन। Murder in Bareilly : बहेड़ी तहसील के एक गांव में खेत की मेड़ काटने से टोकने पर दबंगों ने घर घुसकर युवक की लाठी-डांडोंं से पीट-पीटकर हत्या कर दी।पुलिस ने चार नामजद आरोपितों में से दो को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। फरार अन्य दो की तलाश मेंं पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया है।

तहसील के गांव पुन्नापुर निवासी रूप किशोर पुत्र सुंदर लाल का आरोप है कि बीते दिन उसके खेत की मेड़ गांव के लालता प्रसाद ने काट ली थी। जिसकी शिकायत करने पर उक्त लालता प्रसाद आग-बबूला हो गया और बोला कुछ देर में बताता हूं कि मैने ऐसा क्यों किया। कुछ देर बाद लालता प्रसाद अपने साथियों राज कुमार, मनोज कुमार तथा वेद प्रकाश के साथ एक राय होकर हाथों में डंडे तथा दरांती लेकर उसके घर में घुस आए और उस पर तथा घर में मौजूद उसके पिता सुंदर लाल, भाई वीरपाल तथा उनके भतीजे कमल किशोर पर जानलेवा हमला कर दिया।

अचानक हुए हमले में सुंदर लाल, वीरपाल तथा कमल किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये। मरा समझकर हमलावर घर से फरार हो गये। बाद में घायलों को अस्पताल ले जाते समय कमल किशोर ने दम तोड़ दिया। जबकि सुंदर लाल तथा वीरपाल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां वीरपाल की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमल किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तथा दबिश देकर लालता प्रसाद तथा वेद प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। चारोंं के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा कायम कर लिया है।बहेड़ी इंस्पेक्टर गीतेश कपिल ने बताया कि खेत की मेड़ को लेकर विवाद हुआ था। मुकदमा कायम कर दो आरोपितों को गिरफतार कर लिया गया है। बाकी की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी