Coronavirus News Update : कोरोना के केस बढ़ने से दहशत में बरेली एसएसपी ऑफिस के पुलिस कर्मी

पुलिस कर्मियों के कोरोना पॉजीटिव मिलने का सिलसिला थम नही रहा है। जिले में कई पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एसएसपी ऑफिस को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 01:40 PM (IST)
Coronavirus News Update : कोरोना के केस बढ़ने से दहशत में बरेली एसएसपी ऑफिस के पुलिस कर्मी
Coronavirus News Update : कोरोना के केस बढ़ने से दहशत में बरेली एसएसपी ऑफिस के पुलिस कर्मी

बरेली, जेएनएन। पुलिस कर्मियों के कोरोना पॉजीटिव मिलने का सिलसिला थम नही रहा है। जिले में कई पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एसएसपी ऑफिस को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। दो दिन में दो पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के चलते एसएसपी ऑफिस को 7 जुलाई से 9 जुलाई तक के लिए बंद किया गया है।

एसएसपी ऑफिस में सबसे पहले एसपी आरए के पेशकार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी। उसके बाद से पुलिसकर्मियों के सैंपल लेने शुरू किए गए। जिसके बाद पांच जुलाई को एसएसपी ऑफिस में अकाउंट ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तो हड़कंप मच गया।

दूसरे दिन छह जुलाई को एसएसपी की हेड पेशी में तैनात पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। जिसके बाद एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने एसएसपी ऑफिस को तीन दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिए। एसएसपी ऑफिस के मेन गेट पर एक नोटिस भी चस्पा किया गया है, जिसमें साफ लिखा है कि ऑफिस 7 जुलाई से 9 जुलाई तक बंद रहेगा। 

chat bot
आपका साथी