MPJRU News : रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने अब्दुल्लाह डिग्री कालेज को थमाया कारण बताओ नोटिस

MPJRU News महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. राजीव कुमार चौधरी ने बदायूं के गभियाई अलापुर स्थित अब्दुल्लाह डिग्री कालेज में शिक्षण कार्य के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें पूछा गया है

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:46 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:46 PM (IST)
MPJRU News : रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने अब्दुल्लाह डिग्री कालेज को थमाया कारण बताओ नोटिस
MPJRU News : रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने अब्दुल्लाह डिग्री कालेज को थमाया कारण बताओ नोटिस

बरेली, जेएनएन। MPJRU News : महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. राजीव कुमार चौधरी ने बदायूं के गभियाई अलापुर स्थित अब्दुल्लाह डिग्री कालेज में शिक्षण कार्य के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है।दो जून 2021 को सरकार बनाम नजमुल गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम में पारित आदेश के तहत नजमुल पुत्र लुकमान निवासी कस्बा ककराला, अलापुर की संपत्ति को राज्य सरकार के पक्ष में किया गया है। जब संपत्ति में अभियुक्त का ग्राम गभियाई स्थित अब्दुल्लाह डिग्री कालेज भी सम्मिलित पाया गया है।

इसके संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा गठित जांच समिति की आख्या एवं कार्यपरिषद में लिए गए निर्णय में अब्दुल्लाह डिग्री कालेज के वर्तमान प्रकरण में राज्य सरकार के पक्ष में जब्त संपत्ति से संबंधित विषय के आलोक में महाविद्यालय को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिसमें पूछा गया है कि क्यों न उसके आगामी, नवीन सत्र के प्रथम वर्ष के सभी संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेशों को प्रतिबंधित कर दिया जाए। कुलसचिव ने बताया कि कुलपति प्रो. केपी सिंह ने 26 जुलाई को महाविद्यालय में संचालित प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में प्रवेश को नवीन सत्र 2021-22 में प्रतिबंधित किया गया है।

chat bot
आपका साथी