सांसद वरुण गांधी के काफिले को पीलीभीत में किसानों ने दिखाए काले झंडे, पुलिस से किसानों की हुई तीखी झड़प

MP Varun Gandhi Visit Pilibhit जनसभा संबोधित करने पीलीभीत जनपद के पूरनपुर आए सांसद वरुण गांधी के काफिले को किसानों ने काले झंडे दिखाए। यह देख सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी तुरंत सक्रिय हुए और किसानों को रोकने का प्रयास किया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 02:40 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 02:40 PM (IST)
सांसद वरुण गांधी के काफिले को पीलीभीत में किसानों ने दिखाए काले झंडे, पुलिस से किसानों की हुई तीखी झड़प
पीलीभीत में सांसद वरुण गांधी के काफिले की तरफ काले झंडे लेकर बढ़ रहे किसानों को रोकते पुलिस कर्मी।

बरेली, जेएनएन। MP Varun Gandhi Visit Pilibhit : जनसभा संबोधित करने पीलीभीत जनपद के पूरनपुर आए सांसद वरुण गांधी के काफिले को किसानों ने काले झंडे दिखाए। यह देख सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी तुरंत सक्रिय हुए और किसानों को रोकने का प्रयास किया।  पुलिस ने जब काले झंडे छीनने का प्रयास किया तो किसानों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी। किसानों की पुलिस कर्मियों से तीखी झड़प भी हुई। किसानों को रोकने के लिए कई थानों की फोर्स भी बुला ली गई।इस बीच किसानों ने भाजपा पदाधिकारियों की गाड़ियों को भी हाथों से पीटा। इसको लेकर हाईवे पर भारी अफरातफरी का माहौल रहा। काफी देर तक हंगामा होता रहा।

शुक्रवार को पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी को पूरनपुर और थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांवों में जनसभाएं संबोधित करनी थीं। इसको देखते हुए तमाम किसान पूरनपुर के घुंघचाई चौराहे के पास सांसद को काले झंडे दिखाने के लिए खड़े हो गए, लेकिन वह दूसरे रूट से निकल गए। इसके बाद आक्रोशित किसान मोहनपुर चौराहे पर पहुंचे वहां उन्होंने सांसद के काफिले को काले झंडे दिखाए। रोकने का प्रयास करने पर पुलिस और किसानों में तीखी झड़प के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। सांसद के साथ काफिले में शामिल लोगों की गाड़ियों को भी उन्होंने पीटा। इसको लेकर खलबली मची रही। किसानों को रोकने को कई थानों की पुलिस और पीएसी के साथ सीओ पूरनपुर और बीसलपुर मौजूद रहे। 

इससे पहले एक गांव में हुई जनसभा में किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को शहीद कहकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी। कहा था कि किसान आंदोलन में करीब चार सौ किसान शहीद हो चुके हैं। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस दौरान सीतारगंज से पीलीभीत जिले की सीमा में प्रवेश करते ही सांसद वरुण गांधी का भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। सांसद वरुण गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे पर पीलीभीत आए हुए हैं।

chat bot
आपका साथी