यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में सांसद वरूण गांधी का ट्वीट, लिखा- राजनीतिक शिक्षा माफिया पर कब होगी कार्रवाई

Pilibhit MP Varun Gandhi Tweet On UP TET Paper Leak Case पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने यूपी टीईटी का पेपर लीक होने के मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला है। सांसद ने ट्वीट किया कि यूपी टीईटी परीक्षा पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:40 AM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:40 AM (IST)
यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में सांसद वरूण गांधी का ट्वीट, लिखा- राजनीतिक शिक्षा माफिया पर कब होगी कार्रवाई
यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में सांसद वरूण गांधी का ट्वीट, लिखा- राजनीतिक शिक्षा माफिया पर कब होगी कार्रवाई

बरेली, जेएनएन। Pilibhit MP Varun Gandhi Tweet On UP TET Paper Leak Case : पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने यूपी टीईटी का पेपर लीक होने के मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला है। सांसद ने ट्वीट किया कि  यूपी टीईटी परीक्षा पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्रवाई से काम नहीं चलेगा। उनके राजनीतिक संरक्षक शिक्षा माफियाओं पर सरकार कठोर कार्रवाई करे। क्यों कि अधिकांश शिक्षण संस्थानों के मालिक राजनीतिक रसूखदार हैं। सांसद ने सवाल उठाते हुए कहा कि इन पर कार्रवाई कब होगी।

सांसद ने ट्वीटर पर अपने बयान के साथ एक वीडियो भी साक्षा किया है, जिसमें शिक्षा के महत्व को दर्शाया गया है। इस वीडियो में एंकर कुछ राज मिस्त्रियों से बातचीत कर रहा है। बातचीत के दौरान राज मिस्त्री कहते हैं कि उन्हें रोटी और मकान नहीं चाहिए। उन्हें तो शिक्षा चाहिए। अगर उनके पास शिक्षा होगी तो वे रोटी और मकान छीन लेंगे। सांसद इससे पहले भी किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार को घेरने का काम करते रहे हैं। वह आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों को शहीद का दर्जा देने के साथ ही उनके आश्रितों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा दिए जाने, एमएसपी के लिए कानून बनाने के साथ ही लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री  अजय मिश्र टेनी पर कार्रवाई की मांग कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी