Bareilly Monsoon News : बरेली में किसानों पर मेहरबान मानसून, बुझाएगा धरती की प्यास, विशेषज्ञ बोले- जुलाई में 400 मिली बारिश होने का अनुमान

Bareilly Monsoon News भले ही मानसून थोड़ा देर से आया। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई में मेहरबान हुए बदरा धरती की प्यास बुझाएंगे। बरेली में अब तक 130 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने 400 मिमी से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान दिया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 04:15 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 04:15 PM (IST)
Bareilly Monsoon News : बरेली में किसानों पर मेहरबान मानसून, बुझाएगा धरती की प्यास, विशेषज्ञ बोले- जुलाई में 400 मिली बारिश होने का अनुमान
Bareilly Monsoon News : बरेली में किसानों पर मेहरबान मानसून, बुझाएगा धरती की प्यास

बरेली, जेएनएन। Bareilly Monsoon News : भले ही मानसून थोड़ा देर से आया। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई में मेहरबान हुए बदरा धरती की प्यास बुझाएंगे। बरेली में अब तक 130 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने बरेली में 400 मिमी से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान दिया है। बुधवार को भी 20 मिमी बारिश हुई।

आपको बता दें कि सबसे कम बारिश 2014 में 208.1 मिमी हुई थी। इसके बाद जुलाई में लगातार 300 से 400 मिमी के बीच ही बारिश होती आई है। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून की दस्तक 17 जुलाई के बाद हुई। अनुमान से मानसून लेट हुआ। हवा का निम्न दबाव नहीं बनने की वजह से बादल छाए, लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। लेकिन बीते तीन दिनों की बारिश अच्छी होने से मौसम विभाग के अनुमान सही साबित होते दिख रहे है। अभी पूरे हफ्ते अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है।

- वर्ष जुलाई में हुई बारिश

2020 343.6

2019 598.4

2018 323.8

2017 478.6

2016 706.2

2015 337.8

2014 208.1

2013 492.6

2012 254.1

2011 463.1

chat bot
आपका साथी