मेरठ मेडिकल कालेज में गाइनकोलाॅजिस्ट से छेड़छाड़, गला-दबाकर हत्या की कोशिश

Molestation with Gynecologist मेरठ मेडिकल कालेज में गाइनकोलॉजिस्ट से छेड़छाड़ की गई। विरोध पर मारपीट की गई और गला दबाकर हत्या का प्रयास किया गया। समाधि गौटिया किला निवासी आरोपित आशीष कश्यप के खिलाफ डाक्टर ने मेरठ में रिपोर्ट दर्ज कराई।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:56 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:56 AM (IST)
मेरठ मेडिकल कालेज में गाइनकोलाॅजिस्ट से छेड़छाड़, गला-दबाकर हत्या की कोशिश
मेरठ मेडिकल कालेज में गाइनकोलाजिस्ट से छेड़छाड़, गला-दबाकर हत्या की कोशिश

बरेली, जेएनएन। Molestation with Gynecologist : मेरठ मेडिकल कालेज में गाइनकोलॉजिस्ट से छेड़छाड़ की गई। विरोध पर मारपीट की गई और गला दबाकर हत्या का प्रयास किया गया। समाधि गौटिया किला निवासी आरोपित आशीष कश्यप के खिलाफ डाक्टर ने मेरठ में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप है कि इसके बाद आरोपित ने डाक्टर के अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। तीन दिन पहले किला पुलिस ने मामले में आरोपित के खिलाफ आइटी एक्ट में भी रिपोर्ट दर्ज की। सोमवार देररात मेरठ पुलिस आशीष कश्यप को प्रेमनगर से गिरफ्तार कर उसे साथ ले गई।

डाक्टर किला क्षेत्र की रहने वाली हैं। वह मेरठ मेडिकल कालेज में गाइनकोलाजिस्ट हैं। उनके मुताबिक, समाधि गौटिया किला निवासी आशीष कश्यप से उनके पारिवारिक रिश्ते थे। पारिवारिक रिश्ते के चलते सैफई में एमबीबीएस के दौरान आशीष कश्यप जरूरत के सामान उन्हें पहुंचाता था। इसी बीच आशीष ने डाक्टर से गाड़ी दिलाने की बात कही। कहा कि गाड़ी से चार पैसे की कमाई हो जाएगी। इस पर डाक्टर ने उसे होंडा अमेज कार खरीदकर दे दी।

उसी से उसने ट्रेवल एजेंसी का काम शुरू किया लेकिन, उसकी नियत खराब हो गई। वह डाक्टर से 15 लाख रुपये के लिए ब्लेकमेल करने लगा। इसी बीच गाड़ी भी बगैर जानकारी के दूसरे के साथ बेच दी और गाड़ी का एक्सीडेंट कर दिया। गाड़ी खरीदने वाले ने पुलिस से शिकायत की। गाड़ी देने की बात कही तो आशीष को यह बात नगवार गुजरी। तीन अक्टूबर रात आरोपित मेरठ कालेज में घुस गया। डाक्टर के साथ छेड़छाड़ की और गला दबाकर मारने की कोशिश की। शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हो गए तो वह भाग खड़ा हुआ। इसी के बाद डाक्टर ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

बदनाम करने के लिए इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी

डाक्टर ने बताया कि पारिवारिक रिश्ते होने के चलते उससे दोस्ती थी। इसी दौरान उसके फोटो भी खींचे थे। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई तो बदनाम करने के लिए इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। लिखा कि फोटो वायरल कर देंगे तो तुम्हारी नौकरी भी चली जाएगी, तुम बदनाम हो जाओगी। डाक्टर ने किला पुलिस को तहरीर दी, जिस पर आइटी एक्ट व अन्य धाराओं में भी उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

आरोपित को मेरठ पुलिस ने प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। टीम उसे लेकर मेरठ रवाना हो गई। - शितांशु शर्मा, इंस्पेक्टर, प्रेमनगर

chat bot
आपका साथी