Molestation in Bareilly : बरेली में शोहदों का दुस्साहस, होटल मालिक की अधिवक्ता बेटी से छेड़छाड़ कर की मारपीट, चौकी से लेकर थाने तक हुआ हंगामा

Molestation in Bareilly स्टेशन चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित एक होटल मालिक की बेटी से शोहदे ने छेड़छाड़ की। आरोप है कि युवती ने विरोध किया तो शोहदों साथियों संग आ धमका और जमकर मारपीट करते हुए धमकाया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 07:58 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 07:58 AM (IST)
Molestation in Bareilly : बरेली में शोहदों का दुस्साहस, होटल मालिक की अधिवक्ता बेटी से छेड़छाड़ कर की मारपीट, चौकी से लेकर थाने तक हुआ हंगामा
बरेली में शाेहदे ने की अधिवक्ता की बेटी से छेड़छाड़ पर हुआ बवाल

बरेली, जेएनएन। Molestation in Bareilly : स्टेशन चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित एक होटल मालिक की बेटी से शोहदे ने छेड़छाड़ की। आरोप है कि युवती ने विरोध किया तो शोहदों साथियों संग आ धमका और जमकर मारपीट करते हुए धमकाया। चौकी से लेकर कोतवाली तक मामले में हंगामा कटा। पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत आइजी से की है।

कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले युवती के पिता का जंक्शन रोड स्टेशन चौकी से चंद कदम की दूरी पर होटल है। युवती के पिता ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे बेटी राशन का सामान लेकर होटल जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में खड़े दो शोहदों ने बेटी पर फब्तियां कसनी शुरू कर दीं और अश्लील इशारे करने लगे। अधिवक्ता युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने गाली-गलौच शुरू कर दी।

सड़क पर खड़े अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद जैसे-तैसे युवती होटल पहुंच गई। आरोप है कि शाम करीब साढ़े सात बजे आरोपित अपने करीब सात साथियों लेकर होटल जा धमका। पहुंचते ही आरोपितों ने उसके माता-पिता व युवती से मारपीट शुरू कर दी। होटल पर विवाद पर स्टेशन चौकी पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को लेकर कोतवाली पहुंची। यहां जमकर हंगामा कटा। युवती ने आरोपित द्वारा गल्ले में रखे आठ हजार रुपये लूटने, मारपीट, गाली-गलौच और छेड़छाड़ का आरोप लगाया। मामले की शिकायत युवती ने आइजी रमित शर्मा से कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप

युवती ने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपितों के सामने पुलिसकर्मियों ने उनके साथ गाली-गलौच की। पकड़कर लाए गए आरोपितों में एक को छोड़कर बाकी सभी को भगा दिया गया। युवती ने एक दारोगा के शराब के नशे में होने का भी आरोप लगाया।

मामले में तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मियों पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं।- पंकज पंत, इंस्पेक्टर, कोतवाली

chat bot
आपका साथी