Mission Hospital Dispute : बरेली में मिशन अस्पताल के कर्मियों ने ICU में भर्ती मरीज काे पीटा, मामला दर्ज

Mission Hospital Dispute बरेली के सुभाषनगर में रहने वाले युवक ने मिशन अस्पताल के कर्मियों पर आइसीयू में भर्ती पिता को पीटने आरोप लगाया है। पिटाई के चलते ही पिता के चेहरे पर बेटे ने चोट होने के आरोप लगाए।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 10:54 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 10:54 AM (IST)
Mission Hospital Dispute : बरेली में मिशन अस्पताल के कर्मियों ने ICU में भर्ती मरीज काे पीटा, मामला दर्ज
Mission Hospital Dispute : बरेली में मिशन अस्पताल के कर्मियों ने ICU में भर्ती मरीज काे पीटा, मामला दर्ज

बरेली, जेएनएन। Mission Hospital Dispute : बरेली के सुभाषनगर में रहने वाले युवक ने मिशन अस्पताल के कर्मियों पर आइसीयू में भर्ती पिता को पीटने आरोप लगाया है। पिटाई के चलते ही पिता के चेहरे पर बेटे ने चोट होने के आरोप लगाए। बेटे की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने कर्मी मोबीन खान, गार्ड भूपेंद्र गिरि व मिशन अस्पताल के अन्य स्टाफ पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सुभाषनगर के दामोदरपुरम के रहने वाले विकास सक्सेना ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पिता राधेश्याम सक्सेना को 16 सितंबर को मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रोस्टेट की दिक्कत के चलते डाक्टर ने 17 को आपरेशन किया। आपरेशन के बाद पिता को दिक्कत बढ़ गई तो उन्हें अस्पताल ने आइसीयू में शिफ्ट कर दिया।

आरोप है कि जब स्वजन ने मिलने की कोशिश की तो इन्कार कर दिया गया। अगले दिन विकास जब पिता को दवा देने पहुंचे तो पिता के चेहरे पर चोट के निशान देख उन्होंने सवाल खड़े कर दिये। 112 पुलिस को जानकारी दी। इंस्पेक्टर कोतवाली पंकज पंत ने बताया कि विकास सक्सेना की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी