Mishap : बरेली में ट्रक की छत पर सो रहे चालक काे हाईटेंशन लाइन से लगा करंट, हुई मौत

Mishap जरा सी लापरवाही ट्रक चालक पर भारी पड़ गई। हाईटेंशन लाइन के नीचे ट्रक खड़ा कर उसकी छत पर वह सोने पहुंच गया। सोते समय चालक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। इज्जतनगर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव स्वजन को सौंप दिया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:53 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:53 AM (IST)
Mishap : बरेली में ट्रक की छत पर सो रहे चालक काे हाईटेंशन लाइन से लगा करंट, हुई मौत
Mishap : बरेली में ट्रक की छत पर सो रहे चालक काे हाईटेंशन लाइन से लगा करंट, हुई मौत

बरेली, जेएनएन। Mishap in Bareilly : जरा सी लापरवाही ट्रक चालक पर भारी पड़ गई। हाईटेंशन लाइन के नीचे ट्रक खड़ा कर उसकी छत पर वह सोने पहुंच गया। सोते समय चालक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। इज्जतनगर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव स्वजन को सौंप दिया।

मृतक अशोक फर्रुखाबाद के कायमगंज के गांव शिवाला गांव का रहने था। पुलिस के मुताबिक, सोमवार की रात चालक ने बड़ा बाइपास के विलयधाम चौराहा स्थित एक ढाबे पर खाना खाया। खाना खाने के बाद वह ट्रक को साइड में लगाकर वह ट्रक की छत पर सोने चला गया।

जिस स्थान पर चालक ने ट्रक खड़ी की उसके ठीक ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। चालक ने इस पर ध्यान नहीं दिया। ढाबे के लोगों की मानें तो सोते समय चालक लाइन की चपेट में आ गया। मंगलवार सुबह तक ट्रक उसी स्थान पर खड़ा होने के चलते ढाबा कर्मचारियों को शक हुआ।

चालक को आवाज दी लेकिन, कुछ न बोला। ट्रक की छत पर चढ़ते ही देखा कि वह मृत अवस्था में पड़ा है। इज्जतनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सूचना चालक के स्वजन को। इंस्पेक्टर इज्जतनगर सतीश यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया गया है।

chat bot
आपका साथी