शाहजहांपुर में हुआ हादसा, पानी भरे गड्ढे में नहाते समय दो बालकों की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Mishap in Shahjahanpur शाहजहांपुर-सीतापुर रेलवे ट्रैक के किनारे गड्ढे में भरे बरसाती पानी में नहाते समय दो बालकों की उसमें डूबकर मौत हो गई। रोजा क्षेत्र के जमुका गांव में रहने वाले दाे बच्चे बुधवार सुबह करीब दस बजे खेलने गए थे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 01:17 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 01:17 PM (IST)
शाहजहांपुर में हुआ हादसा, पानी भरे गड्ढे में नहाते समय दो बालकों की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
शाहजहांपुर में हुआ हादसा, पानी भरे गड्ढे में नहाते समय दो बालकों की डूबने से मौत

बरेली, जेएनएन। Mishap in Shahjahanpur : शाहजहांपुर-सीतापुर रेलवे ट्रैक के किनारे गड्ढे में भरे बरसाती पानी में नहाते समय दो बालकों की उसमें डूबकर मौत हो गई। रोजा क्षेत्र के जमुका गांव निवासी जगदीश का 12 साल का बेटा धोनी व शेरू का बेटा 11 वर्षीय रोहित गांव के अन्य बच्चों के साथ गांव से कुछ दूर बुधवार सुबह करीब दस बजे खेलने गए थे। वहां रेलवे ट्रैक के किनारे बड़े गड्ढे में बरसात का पानी भरा हुआ था, जिसमें वे लोग नहाने लगे। गहराई अधिक होने के कारण धोनी व शेरू डूबने लगे। अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान वहां आ गए। दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया। उन्हें सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह ने बताया कि स्वजन अगर चाहेंगे तो शवों के पोस्टमार्टम कराए जाएंगे।  

chat bot
आपका साथी