Mishap in Shahjahanpur : नदी में नहाते समय बालक की डूबने से मौत, भाई बचा

नदी में दो भाईयोंं के अचानक डूबने से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा भाई बच गया। घटना उस वक्त घटी जब दोनो नहाते समय अचानक डूबने लगे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:58 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:58 PM (IST)
Mishap in Shahjahanpur : नदी में नहाते समय बालक की डूबने से मौत, भाई बचा
Mishap in Shahjahanpur : नदी में नहाते समय बालक की डूबने से मौत, भाई बचा

शाहजहांपुर, जेएनएन।  नदी में दो भाईयोंं के अचानक डूबने से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई बच गया। घटना उस वक्त घटी जब दोनो नहाते समय अचानक डूबने लगे। हालांकि घटना के करीब आधे घंटे के बाद उसका शव निकाल लिया।

खुटार थाना क्षेत्र के अंडहा गांव निवासी बहादुर कुमार का बड़ा बेटा कन्हैया व छोटा बेटा अंकुश शनिवार दोपहर बाद गांव के ही बच्चों के साथ क्षेत्र के ही सिल्हुआ गांव के पास से निकली बावन गंगा नदी में नहाने गए थे। दोनों भाई जब गहरे पानी में चले गए तो वह डूबने लगे।

कन्हैया ने बमुश्किल नदी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। बच्चों की चीख पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने नदी में तलाश शुरू की। करीब आधे घन्टे बाद घटनास्थल से कुछ दूरी से अंकुश मिल गया। उसे अंकुश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर चले गए। अंकुश की मां रेखा का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की जानकारी थाने पर नहीं आई है। गांव में संपर्क किया जा रहा है। यदि परिजन चाहेंगे देंगे तो पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जयशंकर सिंह, थानाध्यक्ष खुटार 

chat bot
आपका साथी