Mishap in Badaun : दो सौ रुपये में तालाब पार करने उतरा वृद्ध मौत से हारा जिंदगी की बाजी

Mishap in Badaun यूपी के बदायूं मेें महज 200 रुपए में एक वृद्ध मौत से जिंदगी की बाजी हार गया। घटना अलापुर थाना क्षेत्र के कनऊखेडा गांव की है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 08:16 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 08:16 AM (IST)
Mishap in Badaun : दो सौ रुपये में तालाब पार करने उतरा वृद्ध मौत से हारा जिंदगी की बाजी
Mishap in Badaun : दो सौ रुपये में तालाब पार करने उतरा वृद्ध मौत से हारा जिंदगी की बाजी

बदायूं, जेएनएन। Mishap in Badaun : यूपी के बदायूं मेें महज 200 रुपए में एक वृद्ध मौत से जिंदगी की बाजी हार गया। घटना अलापुर थाना क्षेत्र के कनऊखेडा गांव की है। जहां रहने वाले एक वृद्ध ने कुछ युवाओं से 200 रुपए में तालाब पार करने की शर्त लगा ली। जिसके बाद तालाब पार करते समय उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार को अचानक घटी यह घटना ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

दरअसल इस गांव में रहने वाला कुलवीर 60 कुछ युवकों के साथ तालाब के पास खड़ा था। अच्छी बारिश होने के कारण तालाब भी पानी से भरा हुआ है। इसी दौरान तालाब पार करने की बात होने लगी। जिस पर कुलवीर ने युवाओं से तालाब पार करने के लिए 200 रुपए की शर्त लगा ली। शर्त का निर्धारण होते ही कुलवीर ने तालाब में छलांग लगा दी। तालाब पार करते समय कुलवीर अचानक गया।

यह देख शर्त लगाने वाले युवाओं ने उसे बचाने के लिए स्वयं भी तालाब में छलांग लगा दी। युवाओं ने कुलवीर को बचाने की काफी कोशिश की। लेकिन तालाब में डूबने से कुलवीर की मौत हो गई। कुलवीर की मौत की खबर मिलते ही जहां परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। एसएचओ ओपी गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी