Misdeed in Pilibhit : पीलीभीत में शादी का झांसा देकर फौजी ने किया एएनएम की छात्रा से दुष्कर्म, मामला दर्ज

Misdeed in Pilibhit यूपी के पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2017 में वह लखनऊ में रहकर एएनएम का कोर्स कर रही थी। इसी दौरान सेना के एक सिपाही ने उससे फोन पर दोस्ती कर ली।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 16 Aug 2021 06:19 PM (IST) Updated:Mon, 16 Aug 2021 06:19 PM (IST)
Misdeed in Pilibhit : पीलीभीत में शादी का झांसा देकर फौजी ने किया एएनएम की छात्रा से दुष्कर्म, मामला दर्ज
Misdeed in Pilibhit : पीलीभीत में शादी का झांसा देकर फौजी ने किया एएनएम की छात्रा से दुष्कर्म, मामला दर्ज

बरेली, जेएनएन। Misdeed in Pilibhit : यूपी के पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2017 में वह लखनऊ में रहकर एएनएम का कोर्स कर रही थी। इसी दौरान सेना के एक सिपाही ने उससे फोन पर दोस्ती कर ली। एक अक्टूबर 2017 को वह उससे लखनऊ में मिले। बाद में मोबाइल पर बातें करता रहा। 3 जून 2020 को वह घुंघचाई क्षेत्र के एक गांव में अपनी बहन के घर पर थी। उसके बहन बहनोई खेत पर गए हुए थे।

युवक वहां आ गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। होश में आने पर जब उसने विरोध किया तो शादी करने का वास्ता देकर चुप करा दिया। इसके बाद 12 मार्च 2017 को बरेली, 27 मार्च को खटीमा, 31 मार्च को टनकपुर पर ले गया। वहां उसका शोषण किया। छुट्टी पर आने की बात कहते हुए चला गया।

छुट्टी पर आने के बाद भी उससे कोई बात नहीं की। इस पर वह फौजी के गांव पहुंची। आरोप है कि वहां युवक और उसके स्वजनों ने शादी से इंकार कर धमकी दी। अभद्र व्यवहार करते हुए भगा दिया। इंस्पेक्टर कोतवाली हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि जिला बरेली की तहसील बहेड़ी के गांव अर्सिया बोझ निवासी वीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी