Extortion Case Update: बरेली में गैस एजेंसी संचालिका से मारपीट के आरोपितों की तलाश तेज Bareilly News

गैस एजेंसी की संचालिका ने दबंगों पर गला दबाकर हत्या करने की कोशिश करने का अारोप लगाया है। मामले में पुलिस ने संचालिका की तहरीर पर चार नामजद सहित पांच पर मामला दर्ज।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 09:21 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 05:45 PM (IST)
Extortion Case Update: बरेली में गैस एजेंसी संचालिका से मारपीट के आरोपितों की तलाश तेज Bareilly News
Extortion Case Update: बरेली में गैस एजेंसी संचालिका से मारपीट के आरोपितों की तलाश तेज Bareilly News

बरेली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के बरेली के कैंट क्षेत्र बुखारा में बेखौफ दबंगों ने सोमवार देर शाम एक गैस एजेंसी में जमकर उत्पात मचाया।  गैस एजेंसी की संचालिका ने दबंगों पर गला दबाकर हत्या करने की कोशिश करने का अारोप लगाया है। मामले में पुलिस ने संचालिका की तहरीर पर चार नामजद सहित पांच आरोपितों के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है।

बुखारा में गैस एजेंसी संचालित करने वाली अंजू सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि देर शाम मिर्जापुर में रहने वाले कुछ लोग एजेंसी पर पहुंचे और उन्होेंने सिलेंडर की मांग की। जिसके बाद बिना पैसेे सिलिंडर दिए जाने से मना करने पर दबंग आवेशित हो उठे। आरोप है कि आरोपितों ने केबिन मेें घुसकर तोडफोड की। जब आस पास के लोग एकत्रित होने लगे तो आराेपित तमंचा लहराते हुए भाग गए।

उन्होंने बताया कि आरोपितों पर रंगदारी मांगने के आैर भी मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने पीडिता अंजू सिंह की तहरीर पर थाना कैंट पुलिस ने मुकदमा राजा, विष्णु, सुलेंद्र, रवि व एक अन्य पर हत्या का प्रयास व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर कैंट धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मौका मुआयना कर साक्ष्य भी जुटाए हैं। जल्द कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी