कोरोना संक्रमण में 118702 लोगों की मददगार बनी मनरेगा

MNREGA कोरोना संक्रमण के बीच मनरेगा ग्रामीणों की मददगार साबित हो रही है। लॉकडाउन खुलने के बाद से अब तक जिले में एक लाख से ज्यादा जॉब कार्ड धारकों को रोजगार दिया गया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 06:50 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 01:21 PM (IST)
कोरोना संक्रमण में 118702 लोगों की मददगार बनी मनरेगा
कोरोना संक्रमण में 118702 लोगों की मददगार बनी मनरेगा

शाहजहांपुर, जेएनएन। MNREGA : कोरोना संक्रमण के बीच मनरेगा ग्रामीणों की मददगार साबित हो रही है। लॉकडाउन खुलने के बाद से अब तक जिले में एक लाख से ज्यादा जॉब कार्ड धारकों को रोजगार दिया गया है। जिनकी मदद से तालाबों की खोदाई से लेकर चकरोड बनाने व नहरों की सफाई का काम हुआ है। डीएम ने मनरेगा से ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को काम देने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद बुधवार तक 118702 जॉब कार्डधारकों को काम दिया गया है। प्रशासन का दावा है कि अब तक 20.91 लाख मानव दिवस सृजित किए गए हैं।

ग्रामीण परिवारों को 100 दिवस का रोजगार मिले, इसके लिए इस वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायत के साथ-साथ लघु सिचाई विभाग, वन विभाग, शारदा नहर, राष्ट्रीय जल प्रबंध योजना, नलकूप,लोक निर्माण विभाग, भूमि संरक्षण विभाग (गोमती), उद्यान विभाग को मनरेगा कार्यदायी विभाग के रूप में नामित किया गया है। डीएम ने इन विभागों के माध्यम से विभिन्न ग्राम पंचायत में कार्य कराये जाने की स्वीकृति दी है ।

मनरेगा में अब तक

- 5318 सामुदायिक और व्यक्तिगत कार्य अब तक हुए

- 467 तालाबों की खोदाई व मेंटीनेंस का काम हुआ

- 213 नालों की सफाई ङ्क्षसचाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए हुई

- 2505 चकरोड पर मिट्टी कार्य कराया गया है

- 939 सामुदायिक व 1300 व्यक्तिगत पौधारोपण 

chat bot
आपका साथी