Weather: कई दिनों बाद हुई बारिश से पारा घटा, उमस बढ़ी

दो दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और उमस के बाद सोमवार को सावन के आखिरी सोमवार को सुबह से बारिश शुरू हो गई। हालांकि इससे उमस और बढ़ गई है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:31 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 09:31 PM (IST)
Weather: कई दिनों बाद हुई बारिश से पारा घटा, उमस बढ़ी
Weather: कई दिनों बाद हुई बारिश से पारा घटा, उमस बढ़ी

बरेली, जेएनएन : दो दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और उमस के बाद सोमवार को सावन के आखिरी सोमवार को सुबह से बारिश शुरू हो गई। हालांकि इससे उमस और बढ़ गई है। सुबह धूप निकलने के बाद अचानक मौसम बदल गया। हवा में नमी का स्तर भी 93 फीसद पहुंच गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन भी 15 मिलीमीटर बारिश या बूंदाबांदी की संभावनाए हैं।

31 जुलाई को आखिरी दिन बारिश के बाद लगातार उमस बढ़ती जा रही है। रविवार के बाद सोमवार को सुबह भी धूप निकली। लेकिन नौ बजे के बाद मौसम बदल गया। पहले हल्की और फिर तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली। लेकिन चिपचिपी गर्मी और उमस कम नहीं हुई। तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को अधिकतम पारा 32.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मात्र 2.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई। मौमस विज्ञानी प्रो. आरके ङ्क्षसह का कहना है कि दो दिन हल्की बारिश की संभावनाएं हैं।  

chat bot
आपका साथी