Mega food park : जल्द शुुरु होगा बरेली जिले में मेगा फूड पार्क, यूपीएसआइडीसी ने वेबसाइट पर मार्केटिंग प्लान किया अपलोड

बड़े और लघु व मध्यम उद्यमियों के लिए बहेड़ी के गांव मड़िया मुकर्रमपुर में मेगा फूड पार्क तैयार हो चुका है। गणतंत्र दिवस के बाद इस फूड पार्क का उद्घाटन किया जाएगा। यूपीएसआइडीसी के अधिकारियों ने पार्क का फाइनल डिजाइन तैयार करके कानपुर मुख्यालय भेजा है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 03:26 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 03:26 PM (IST)
Mega food park : जल्द शुुरु होगा बरेली जिले में मेगा फूड पार्क, यूपीएसआइडीसी ने वेबसाइट पर मार्केटिंग प्लान किया अपलोड
मेगा फूड पार्क का मार्केटिंग प्लान तैयार होकर यूपीएसआइडीसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

 बरेली , जेएनएन।  बड़े और लघु व मध्यम उद्यमियों के लिए बहेड़ी के गांव मड़िया मुकर्रमपुर में मेगा फूड पार्क तैयार हो चुका है। गणतंत्र दिवस के बाद इस फूड पार्क का उद्घाटन किया जाएगा। यूपीएसआइडीसी के अधिकारियों ने पार्क का फाइनल डिजाइन तैयार करके कानपुर मुख्यालय भेजा है। मेगाफूड पार्क बनने से न सिर्फ जिले में रोजगार के मौके सजृित होंगे बल्कि किसानों को उपज बेंचने में भी सहूलियत हो जाएगी।

मेगा फूड पार्क का मार्केटिंग प्लान तैयार होकर यूपीएसआइडीसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के उद्यमियों को मेगा फूड पार्क में जमीन आवंटित की जाएगी। अधिकारियों का दावा है कि स्ट्रीट लाइट लग चुकी है। सिविल वर्क पूरे कराए जा चुके हैं। रिछा से सब स्टेशन तक लाइन भी बिछाई जा रही है। डेडीकेटेड सब स्टेशन के लिए टेंडर प्रकिया चल रही है। मार्केटिंग प्लान भी तैयार हो चुका है। अब सिर्फ उदघाटन की देरी है। अधिकारियों का कहना है कि मेगा फूड पार्क तैयार करने के लिए यूपीएसआइडीसी की तैयारी पूरी है।

मार्केटिंग प्लान की ये है खास बातें :

- हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने 35 एकड़ में बाटलिंग प्लांट

- बाउंड्री और इंडस्ट्रियल साइट

- एप्रोच रोड और भीतर की सड़कें

- ड्रेनेज और सीवर लाइन पूर्ण, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रस्तावित

- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट (पार्क क्षेत्र के अपशिष्ट निस्तारण के लिए)

- जल आपूर्ति लाइन

- बिजली उपकेंद्र स्थापना और वितरण

- पॉवर सप्लाई का बैकअप

- कच्चा माल और उत्पाद तौल का धर्मकांटा यूनिटों के लिए भीतर ही मिलेंगी यह सुविधा

- पैकेजिंग व पार्किंग क्षेत्र

- गुणवत्ता जांचने की प्रयोगशाला

प्रोजेक्ट की खास बात :

-कुल अधिग्रहीत भूमि : 251 एकड़

-मेगा पार्क साइट : लगभग 100 एकड़

-विस्तार एवं अन्य उद्यम के लिए रिजर्व : 115.16 एकड़

-कुल औद्योगिक भूखंड : 118

-डेडीकेटेड फीडर : 132 केवीए

आरएम का क्या है कहना 

यूपीएसआइडीसी के आरएम संतोष कुमार का कहना है कि बुनियादी सुविधाओं से लेकर मेगा फूड पार्क तैयार हो चुका है। कानपुर मुख्यालय को पूरी फाइल भेजी जा चुकी है। अगले महीने उद्यमियों का प्लाॅट आंवटन हम शुरू कर देंगे।

chat bot
आपका साथी