MDM News : शिक्षकों की पर्ची पर कोटेदारों ने अभिभावकों को राशन देने से किया मना, बोले- ग्राम प्रधानों ने उठा लिया जुलाई का राशन

MDM News परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के लिए मध्यान्ह भोजन निधि से प्रतिदिन प्रति छात्र प्राथमिक वर्ग 100 ग्राम और उच्च प्राथमिक वर्ग के छात्रों के लिए 150 ग्राम राशन सरकार द्वारा दिया जाता है। पिछले दिनों कोविड संक्रमण के कारण स्कूल बंद रहे

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 04:40 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 04:40 PM (IST)
MDM News : शिक्षकों की पर्ची पर कोटेदारों ने अभिभावकों को राशन देने से किया मना, बोले- ग्राम प्रधानों ने उठा लिया जुलाई का राशन
MDM News : शिक्षकों की पर्ची पर कोटेदारों ने अभिभावकों को राशन देने से किया मना

बरेली, जेएनएन। MDM News : परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के लिए मध्यान्ह भोजन निधि से प्रतिदिन प्रति छात्र प्राथमिक वर्ग 100 ग्राम और उच्च प्राथमिक वर्ग के छात्रों के लिए 150 ग्राम राशन सरकार द्वारा दिया जाता है। पिछले दिनों कोविड संक्रमण के कारण स्कूल बंद रहे, जिन दिनों स्कूल बंद रहे उन दिनों के लिए सरकार ने बच्चों के लिए खाद्यान्न और कनवर्जन लागत भेजने को निर्देशित किया है।

सभी स्कूल के एमडीएम खातों में पहुंच गई। पिछले साल की पहली 76 दिनों शुल्क भेजा जा चुका है और खाद्यान्न भी वितरित हो गया है। लेकिन, जुलाई 2020 से अगस्त 2020 तक 49 दिन के राशन वितरण की समस्या सामने आ रही है। जो कि विभाग द्वारा पुराना प्रेषित की बचत को समायोजित कर भेजा गया है।

जिसमें 60 फीसदी स्कूल में शून्य की स्थिति है। ऐसे में शिक्षकों द्वारा अभिभावक को खाद्यान्न की पर्ची देने के बाद उन्हें कोटेदार से राशन नहीं मिल रहा है। कोटेदारों का कहना है कि जुलाई के राशन प्रधानों द्वारा उठा लिया गया है।ऐसे में शिक्षकों को हो रही परेशानी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा संघ ने गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को शिकायत पत्र सौंप कर जांच की मांग की। बीएसए ने जल्द ही शिक्षकों की परेशानी को दूर करने का आश्वासन दिया है। 

chat bot
आपका साथी