बरेली में पांच दिन पहले उखड़ी सड़क पर महापौर का अब ध्यान गया, निरीक्षण कर ठेकेदार को हड़काया

Broken Roads in Bareilly हफ्ते भर पहले आई तेज बारिश के बाद उखड़ी सिटी स्टेशन रोड के हाल देखने के लिए शहर के प्रथम नागरिक (महापौर) डा. उमेश गौतम सोमवार को वहां पहुंचे। उन्होंने जल निगम के एक्सईएन को दिवाली से पहले सड़क ठीक कराने के निर्देश दिए।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 04:52 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 04:52 PM (IST)
बरेली में पांच दिन पहले उखड़ी सड़क पर महापौर का अब ध्यान गया, निरीक्षण कर ठेकेदार को हड़काया
महापौर ने ठेकेदार को हड़काया, दिवाली तक मरम्मत के निर्देश

बरेली, जेएनएन। Broken Roads in Bareilly : हफ्ते भर पहले आई तेज बारिश के बाद उखड़ी सिटी स्टेशन रोड के हाल देखने के लिए शहर के प्रथम नागरिक (महापौर) डा. उमेश गौतम सोमवार को वहां पहुंचे। उन्होंने ठेकेदार को जमकर हड़काया और जल निगम के एक्सईएन को दिवाली से पहले सड़क ठीक कराने के निर्देश दिए। जल निगम ने करीब छह माह पहले सिटी सब्जी मंडी के पास से किला पुल होते हुए अलखनाथ मंदिर और फिर स्टेट बैंक कालोनी तक ट्रंक सीवर लाइन बिछाई थी। लाइन बिछाने के बाद सड़क पर मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया। हफ्ते भर पहले जल निगम ने वहां कोलतार की परत बिछाई। जल निगम के इंजीनियरों का कहना था कि इस मार्ग पर एक परत और बिछाई जानी है।

18 अक्टूबर से दो दिन हुई मूसलधार बारिश में सड़क पूरी उधड़ गई। कोलतार बहकर बजरी के ढेर बन गए। इतना ही नहीं मार्ग पर पांच जगह बड़े गड्ढे भी हो गए। सड़क निर्माण में गड़बड़ी का हाल दैनिक जागरण ने 20 अक्टूबर के अंक में प्रकाशित किया। इसके पांच दिन बाद महापौर डा. उमेश गौतम ने मामला संज्ञान में लिया। सोमवार को महापौर सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने जल निगम के एक्सईएन संजय कुमार और ठेकेदार को भी बुला लिया। खराब काम करने पर ठेकेदार की फटकार लगाई। एक्सईएन को दोबारा सड़क बनाने के निर्देश दिए। दोबारा निरीक्षण करने पर खराब गुणवत्ता पाए जाने पर मुख्यमंत्री से शिकायत करने की चेतावनी भी दी।

आशाओं ने किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का घेराव : स्वास्थ्य महकमे में आशा कार्यकर्ताओं को सबसे मजबूत कड़ी माना जाता है। लेकिन विभागीय अधिकारियों की वजह से आशा कार्यकर्ता का शोषण किया जा रहा है। सोमवार को आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता एसोसिएशन की ओर से दोपहर करीब 12 बजे मुख्या चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर अधिकारियों का घेराव किया।एसोसिएशन की अध्यक्ष रामश्री गंगवार ने बताया कि हर छोटी बड़ी योजनाओं में आशा और संगिनी कार्यकर्ता पूरी लगन से कार्य कर रहे हैं।

बावजूद इसके विभागीय अधिकारियों की ओर से कार्यकर्ताओं का शोषण किया जा रहा है। बताया कि बीते तीन माह से कार्यकर्ताओं को मानदेय भी नहीं दिया गया है। जिससे त्योहारी मौसम में भी कार्यकर्ताओं को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी बनाने की भी मांग रखी। इस मौके पर शिववती साहू, लक्ष्मी देवी, रामश्री समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी