Marriage in Police Sation : दिल्ली में फुफेरे भाई से हुआ प्यार, यूपी के इस थाने में हुई शादी

Marriage in Police Sation दिल्ली में हुए प्रेम प्रसंग का मामला शाहजहांपुर थाने तक पहुंच गया। जहां पुलिस ने दोनों से वार्ता कर शादी करवा दी। साथ ही पुलिसकर्मियों ने प्रेमी युगल को आशीर्वाद व उपहार देकर विदा किया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:17 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 09:17 PM (IST)
Marriage in Police Sation : दिल्ली में फुफेरे भाई से हुआ प्यार, यूपी के इस थाने में हुई शादी
Marriage in Police Sation : दिल्ली में फुफेरे भाई से हुआ प्यार, यूपी के इस थाने में हुई शादी

बरेली, जेएनएन। दिल्ली में हुए प्रेम प्रसंग का मामला शाहजहांपुर थाने तक पहुंच गया। जहां पुलिस ने दोनों से वार्ता कर शादी करवा दी। साथ ही पुलिसकर्मियों ने प्रेमी युगल को आशीर्वाद व उपहार देकर विदा किया।

क्षेत्र के इंदलपुर गांव निवासी एक ग्रामीण की ममेरी बहन की शादी 15 साल पहले हरदोई जिले के सलीमपुर गांव निवासी युवक से हुई थी। करीब दस साल पहले युवक की मौत हो गई थी। तब से युवती इंदलपुर गांव में रहने लगी थी। आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से वह एक साल पहले अपने फुफेरे भाई के साथ दिल्ली चली गई थी। जहां दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा।

18 मार्च 2021 को जब दोनों दिल्ली से वापस घर आए तो उनके प्रेम प्रसंग के बारे में स्वजन को जानकारी हो गई। दोनों के स्वजन ने उनके मिलने पर पाबंदी लगानी शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर मामला थाने तक पहुंच गया। पुलिस ने भी दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह शादी की जिद पर अड़ गए। गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने दोनों पक्षों को थाने बुला लिया। जहां करीब दो घंटे तक समझाने का प्रयास किया।

आखिर में दोनों पक्षों की सहमति पर थाने में ही दाेनाें की शादी करवा दी। जिसमे कस्बे के कई सभ्रांत नागरिक भी शामिल हुए। आखिर में प्रभारी निरीक्षक ने आशीर्वाद व उपहार देकर दोनों को विदा किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कई बार तहरीर आई थी। अब दोनों पक्ष राजी हो गए थे। जिस वजह से शादी करवा दी गई है।

chat bot
आपका साथी