सपा में शामिल हुए कई छात्र नेता, बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मिलकर करेंगे काम

समाजवादी पार्टी में शामिल हुए युवा छात्र नेताओं का मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वागत का आयोजन किया गया। 2022 में समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकार लाने के लिए कार्य करने का संकल्प भी लिया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:10 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:10 AM (IST)
सपा में शामिल हुए कई छात्र नेता, बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मिलकर करेंगे काम
जिला अध्यक्ष अगम मौर्य, महानगर अध्यक्ष शमीम खान और वरिष्ठ नेताओं ने फूल मालाएं पहनाकर युवा नेताओं का स्वागत किया।

बरेली, जेएनएन। समाजवादी पार्टी में शामिल हुए युवा छात्र नेताओं का मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वागत का आयोजन किया गया। 2022 में समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकार लाने के लिए कार्य करने का संकल्प भी लिया। जिला अध्यक्ष अगम मौर्य, महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी और वरिष्ठ नेताओं ने फूल मालाएं पहनाकर युवा नेताओं का स्वागत किया।

इस मौके पर छात्र नेता सैयद फरहान अली एवं बृजेश आजाद के नेतृत्व में एनएसयूआइ व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छोड़ के आए छात्रनेताओं का स्वागत किया गया। जिसमें निखिल कुमार, आसिफ गाजी, विवेक प्रकाश, हृदेश गौतम, मोहम्मद रफी, अनुज कुमार, सौरभ यादव, जमशेद खान, कुलदीप, शहजाद मलिक, प्रतीक चौधरी, सौरभ सिंह, मलिक एग्री ठाकुर, अर्जुन गंगवार, मुकुल ठाकुर, शान रजा गुफरान खान, मोहमद सलमान, अभिषेक तिवारी, सहरोज खान, जसविंदर सिंह, पवन गंगवार, आसिम रजा, जीशान अंसारी, आलम खान, कुलदीप राजपूत, शाहबाज खान, कमल मौर्य, रजनेश कुमार, दिनेश यादव, अंकित, सचिन, प्रदीप ठाकुर, राहुल सागर, देव शर्मा, अमन श्रीवास्तव आदि पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अगम मौर्य, महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी, जिला कोषाध्यक्ष रविंदर यादव, प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी, मोहम्मद कलीमउद्दीन डॉ. साहजेब हसन, भारती चौहान, करण सिंह, मुकेश यादव, आदि लोग मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी