Bareilly Covid Vaccination News : बरेली में कोविड वैक्सीनेशन के लिए अब भी कई स्लॉट खाली

Bareilly Covid Vaccination Slot News बरेली में 14 से 17 जून यानी तीन दिन तक कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने के लिए रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने सुबह दस बजे से स्लॉट खोल दिए। रविवार सुबह दस बजे से स्लॉट खुलने के बाद अब पहले की तरह स्थिति नहीं है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:43 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:43 AM (IST)
Bareilly Covid Vaccination News : बरेली में कोविड वैक्सीनेशन के लिए अब भी कई स्लॉट खाली
बरेली में कोविड वैक्सीनेशन के लिए अब भी कई स्लॉट खाली

बरेली, जेएनएन। Bareilly Covid Vaccination Slot News : बरेली में 14 से 17 जून यानी तीन दिन तक कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने के लिए रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने सुबह दस बजे से स्लॉट खोल दिए। रविवार सुबह दस बजे से स्लॉट खुलने के बाद अब पहले की तरह स्थिति नहीं है।

रविवार देर रात तक अधिकांश टीकाकरण केंद्रों पर स्लॉट में जगह बाकी थी। जबकि पहले खुलने के कुछ देर बाद ही स्लॉट बुक हो जाते थे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.आरएन सिंह ने बताया कि प्रतिदिन 2800 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखते हुए चार दिनों के लिए स्लॉट खोले गए हैं। निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन पर संबंधित अस्पताल में तय शुल्क देना होगा। वहीं, सरकारी केंद्रों पर अब भी निश्शुल्क टीकाकरण हो रहा है।

chat bot
आपका साथी