शाहजहांपुर में दुर्घटनाग्रस्त होने से बची लखनऊ मेल, चटकी पटरी से गुजरी ट्रेन, डेढ़ घंटे यातायात रहा बाधित

लखनऊ-दिल्ली रेलमार्ग पर सोमवार सुबह दिल्ली से लखनऊ जा रही लखनऊ मेल शाहजहांपुर में कहेलिया रेलवे स्टेशन के पास चटकी पटरी से गुजर गई। पेट्रोलिंग कर रहे की-मैन ने चटकी पटरी देख कंट्रोल को सूचना दी। करीब डेढ़ घंटे बाद जागल प्लेट बांधकर रेल यातायात शुरू कराया गया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 10:27 AM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 10:27 AM (IST)
शाहजहांपुर में दुर्घटनाग्रस्त होने से बची लखनऊ मेल, चटकी पटरी से गुजरी ट्रेन, डेढ़ घंटे यातायात रहा बाधित
दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग स्थित कहेलिया स्टेशन के पास डाउन लाइन पर सोमवार सुबह चटकी मिली पटरी।

बरेली, जेएनएन। लखनऊ-दिल्ली रेलमार्ग पर सोमवार सुबह दिल्ली से लखनऊ जा रही लखनऊ मेल शाहजहांपुर में कहेलिया रेलवे स्टेशन के पास चटकी पटरी से गुजर गई। पेट्रोलिंग कर रहे की-मैन ने चटकी पटरी देख कंट्रोल को सूचना दी। करीब डेढ़ घंटे बाद जागल प्लेट बांधकर रेल यातायात शुरू कराया गया।

रोजा में कहेलिया रेलवे स्टेशन पर सोमवार को पेट्रोलिंग के लिए की-मैन मनोज कुमार कनौजिया की ड्यूटी थी। मनोज सुबह सात बजे कहेलिया स्टेशन के पास जब पहुंचे तो उन्हें डाउन लाइन पर पटरी चटकी दिखी। उन्होंने इसकी जानकारी कंट्रोल व स्टेशन को दी। जिसके बाद रेल पथ निरीक्षक हरिराम मीणा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जागल प्लेट बंधवाकर करीब डेढ़ घंटे बाद रेल यातायात शुरू करवाया।

जिस समय की-मैन ने चटकी पटरी देखी उससे पहले लखनऊ मेल निकल चुकी थी। इसके अलावा जनता व बेगमपुरा एक्सप्रेस भी लखनऊ की ओर जा चुकी थी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यह ट्रेनें चटकी पटरी से ही गुजर गई। हालांकि समय से इसकी जानकारी होने की वजह से बड़ा हादसा भी होने से बच गया है। दो दिन पहले रोजा व पंडित राम प्रसाद बिस्मिल स्टेशन के बीच में पटरी चटकी मिली थी।रेल पथ के वरिष्ठ खंड अभियंता ने बताया कि चटकी पटरी की जानकारी मिलने के बाद जागल प्लेट बंधवा दी गई थी। ट्रेनों के संचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है।

chat bot
आपका साथी