पीलीभीत में एलपीजी किट लगींं टैक्सियां सड़कों पर दौड़ रहीं, एआरटीओ ने एक टैक्सी के कागजात किए सीज

LPG kit fitted Taxis Running on Road in Pilibhit पीलीभीत एआरटीओ अमिताभ राय ने बुधवार को बीसलपुर तथा बरेली मार्गों पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एलपीजी किट लगी एक टैक्सी को पकड़ा। गाड़ी के कागजात सीज करने की कार्रवाई की गई है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:39 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:39 PM (IST)
पीलीभीत में एलपीजी किट लगींं टैक्सियां सड़कों पर दौड़ रहीं, एआरटीओ ने एक टैक्सी के कागजात किए सीज
बगैर हेलमेट वाहन दौड़ाने वाले दस लोगों के चालान किए गए।

बरेली, जेएनएन। LPG kit fitted Taxis Running on Road in Pilibhit : पीलीभीत एआरटीओ अमिताभ राय ने बुधवार को बीसलपुर तथा बरेली मार्गों पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एलपीजी किट लगी एक टैक्सी को पकड़ा। गाड़ी के कागजात सीज करने की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा बगैर हेलमेट वाहन दौड़ाने वाले दस लोगों के चालान किए गए। जबकि ओवरलोडिंग में तीन ट्रकों से एक लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। विगत सप्ताह शहर के छतरी चौराहा पर एलपीजी किट लगी कार में विस्फोट होने की घटना के बाद जागरण ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने एआरटीओ अमिताभ राय को एलपीजी किट लगे वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू करने का निर्देश दिया था। एएआरटीओ अमिताभ राय ने बताया कि बुधवार को बरेली बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर अनधिकृत मोडिफाइड साइलेंसर तथा अनधिकृत एलपीजी किट की जांच की गई। चुर्रासकतपुर गांव तथा बरखेड़ा रोड पर चेकिंग की गई। विशेष रुप से 15 बुलेट की चेकिंग की गई किसी में मॉडिफाइड साइलेंसर नहीं पाया गया। एक अनधिकृत एलपीजी युक्त इको वाहन मिला। जिसके समस्त पेपर सीज किए गए। बीसलपुर रोड स्थित रायल इनफील्ड के अधिकृत एजेंसी के वर्कशॉप की निरीक्षण किया गया।

इस दौरान वहां खड़ी छह मोटरसाइकिल की जांच की गई किसी में भी मोडिफाइड साइलेंसर नहीं लगा पाया गया। संचालक को निर्देशित किया गया किसी भी दिशा में अधिकृत कंपनी के वर्क शॉप से पटाखे युक्त अनधिकृत साइलेंसर नहीं लगना चाहिए। एजेंसी मालिक में इसका भरोसा दिलाया कि किसी भी दशा में उनके वर्कशॉप में इस तरीके का अनधिकृत परिवर्तन नहीं होता है। इसके अतिरिक्त क्षमता से अधिक सवारी बिठाने में दो वाहनों का तथा हेलमेट सीट बेल्ट में 10 वाहनों के चालान किए गए। मंगलवार की रात्रि में तीन ओवर लोड वाहनों को निरुद्ध किया गया। एक का चालान एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

chat bot
आपका साथी