Lockdown Voilation : लाकडाउन -5 के उल्लंघन को लेकर बरेली एसएसपी सख्त, ट्वीट कर जारी किए निर्देश

लॉकडाउन-5 का उल्लंघन करने वालों से बिना मास्क लगाकर घूमने वालों के खिलाफ बरेली एसएसपी शैलेष पांडेय ने सख्त रुख इख्तियार कर लिया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 02:55 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 05:55 PM (IST)
Lockdown Voilation : लाकडाउन -5 के उल्लंघन को लेकर बरेली एसएसपी सख्त, ट्वीट कर जारी किए निर्देश
Lockdown Voilation : लाकडाउन -5 के उल्लंघन को लेकर बरेली एसएसपी सख्त, ट्वीट कर जारी किए निर्देश

बरेली, जेएनएन। Lockdown Voilation in Bareilly : लॉकडाउन-5 का उल्लंघन करने वालों से बिना मास्क लगाकर घूमने वालों के खिलाफ बरेली एसएसपी शैलेष पांडेय ने सख्त रुख इख्तियार कर लिया है। जिसके तहत एसएसपी ने बैठक कर अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश देने के बाद कड़ी कार्रवाई किए जाने के आदेश को ट्विटर पर ट्वीट कर दिया है। जिसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के चलते लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों को साफ तौर पर चेतावनी भी दी है। लॉकडाउन में ढील के बाद लोग गाइडलाइन का पालन नहीं करते नजर आ रहे है।

एसएसपी ने ये किया ट्वीट

एसएसपी ने अपने ट्वीट में रात्रि में अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक के फोटो सहित दिए गए निर्देशों को यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने अधिकारियों सहित अधीनस्थों से कडाई कार्रवाई करने की बात कही है।

अन्य जनपदों में भी हो रहा उल्लंघन

बिना मास्क के घरों से लोगों के बाहर निकलने का सिलसिला जारी है। बरेली मंडल के सभी जनपदों बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर में भी ऐसी ही स्थिति नजर आ रही है। अन्य जनपदों के पुलिस अधिकारी कार्रवाई करने की बात कर रहे है।

पीलीभीत में जुर्माने से हो रही दिन की शुरुआत

बिना मास्क घर से निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाने के आदेश है। इस मामले में पीलीभीत पुलिस लोगों के दिन की शुरुआत जुर्माने से कर रही है। पीलीभीत पुलिस के अधिकारी मामले में अभियान चलाकर बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है।

शाहजहांपुर में 1528 लोगों पर की गई कार्रवाई

पुलिस प्रशासन ने शाहजहांपुर में लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क के घूमने वाले 1528 लोगों पर कार्रवाई की है। जिनसे खासा जुर्माना भी वसूला है। मडंल के सभी जिलों में प्रवासियों को रोकने सहित कई कार्रवाई की है। मंडल के आला अफसरों का कहना है कि शासन के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा लॉकडाउन का पालन न करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके है।

chat bot
आपका साथी