एलएलएम विषम सेमेस्टर परीक्षा की तिथियां जारी, कोविड प्रोटोकल का होगा पालन

महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय व इसके अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों के एलएलएम के विषम सेमेस्टर की परीक्षा तिथियां भी जारी कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार परीक्षा 20 मार्च से 26 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 06:20 PM (IST)
एलएलएम विषम सेमेस्टर परीक्षा की तिथियां जारी, कोविड प्रोटोकल का होगा पालन
परीक्षा नियंत्रक के अनुसार परीक्षा 20 मार्च से 26 मार्च तक चलेंगी।

बरेली, जेएनएन। महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय व इसके अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों के एलएलएम के विषम सेमेस्टर की परीक्षा तिथियां भी जारी कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार परीक्षा 20 मार्च से 26 मार्च तक चलेंगी।

 पार्किग हटाने की दी चेतावनी

 बरेली : नगर निगम की पार्किंग के खिलाफ उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने चौपला से पटेल चौक के बीच  पार्किंग हटाने की चेतावनी दी। इस संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना ने कहाकि पीडब्ल्यूडी की सड़क पर निगम ने पार्किंग बनाकर उगाही का ठेका दिया है। इसे तत्काल हटाया जाए। बैठक में अमरजीत बख्शी, संजय कोहली, दानिश जमाल, मुकेश जैन, हरीश सूरी, राजीव, सरताज, गौरव, अनंत वीर सिंह आदि मौजूद रहे।

 कमिश्नर के ट्रांसफर पर जताई खुशी

 बरेली : व्यापारी सेवा संघ ने कमिश्नर रणवीर प्रसाद के ट्रांसफर पर खुशी जताई। जिला अस्पताल रोड पर आयोजित कार्यक्रम में मिठाई बांटी गई। कुतुबखाना ओवरब्रिज का विरोध कर रहे व्यापारियों ने कहा कि कमिश्नर पुल का सपना देख रहे थे। इसके चलते व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को अलग अलग माध्यम से पत्र भेजकर उन्हें हटाने की मांग भी की थी। इस दौरान नदीम शमसी, राहुल ठाकुर, प्रिंस सोढ़ी, अमरजीत सिंह, राकेश कुमार आदि रहे।

chat bot
आपका साथी