Live Badaun Panchayat Chunav Voting News : जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्रचार करते रहे 14 प्रत्याशी और बैलेट पेपर में पहुंचा सिर्फ आठ प्रत्याशियों वाला

Live Badaun Panchayat Chunav Voting News बदायूं के आसफपुर ब्लाक क्षेत्र के मोहकमपुर के बूथ पर जिला पंचायत के वार्ड नंबर 16 का मतदान कराया जा रहा है। इस वार्ड में जिला पंचायत के 14 उम्मीदवार हैं जबकि बैलेट पेपर सिर्फ आठ प्रत्याशियों वाला पहुंच गया है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 12:27 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 12:27 PM (IST)
Live Badaun Panchayat Chunav Voting News : जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्रचार करते रहे 14 प्रत्याशी और बैलेट पेपर में पहुंचा सिर्फ आठ प्रत्याशियों वाला
एक प्रत्याशी को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने आपत्ति दर्ज कराई।

बरेली, जेएनएन। Live Badaun Panchayat Chunav Voting News : बदायूं के आसफपुर ब्लाक क्षेत्र के मोहकमपुर के बूथ पर जिला पंचायत के वार्ड नंबर 16 का मतदान कराया जा रहा है। इस वार्ड में जिला पंचायत के 14 उम्मीदवार हैं, जबकि बैलेट पेपर सिर्फ आठ प्रत्याशियों वाला पहुंच गया है। एक प्रत्याशी को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने आपत्ति दर्ज कराई। कंट्रोल रूम में शिकायत की गई तो सेक्टर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच गए। यहां आठ प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न वाले बैलेट पेपर से ही मतदान कराया जा रहा था।

प्रत्याशी और समर्थकाें ने इस बात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद मतदान रोक दिया गया है। तब तक 80 वोट पड़ चुके थे। खंड विकास अधिकारी भीमसेन सागर ने बताया कि फिलहाल मतदान रोकवा दिया गया है। 14 प्रत्याशियों वाला बैलेट पेपर मंगाया गया है। उधर, बिसौली के परसिया जिला पंचायत सदस्य सीट के बैलेट पेपर लक्ष्मीपुर सीट के बूथ पर पहुंच गए हैं, यहां 180 वोट भी पड़ चुके हैं, प्रत्याशियों को इसकी जानकारी मिली तो विरोध जताया। इसके बाद मतदान रोक दिया गया है।

chat bot
आपका साथी