प्रदर्शन से पहले हुई थी पंचायत, एलआइयू को भनक नहीं

कुदेशिया ओवरब्रिज के पास एक स्कूल में सभी संगठनों के नेता पहुंचे थे। तय हुआ कि लव जिहाद रोकने की मांग जोरदार तरीके से उठाई जाए। छात्रा की बरामदगी आरोपित बिलाल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सभी वहां से निकले।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 03:21 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:02 AM (IST)
प्रदर्शन से पहले हुई थी पंचायत, एलआइयू को भनक नहीं
प्रदर्शन से पहले हुई थी पंचायत, एलआइयू को भनक नहीं

बरेली, जेएनएन: मंगलवार को किला थाने में प्रदर्शन से पहले भाजपा, विहिप व अन्य हिदुत्ववादी संगठनों की बैठक हुई थी। एक घंटे तक वहां भीड़ एकत्र रही, मगर लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (एलआइयू) को इसकी भनक तक नहीं लगी। वहां से दर्जनों लोग सीधे किला थाना पहुंचे, तब भी कहीं पुलिस की सतर्कता नहीं दिखी। न ही रास्ते में किसी ने प्रदर्शनकारियों से बात करने का प्रयास किया।

मंगलवार को पूर्वान्ह करीब 11.30 कुदेशिया ओवरब्रिज के पास एक स्कूल में सभी संगठनों के नेता पहुंचे थे। तय हुआ कि लव जिहाद रोकने की मांग जोरदार तरीके से उठाई जाए। छात्रा की बरामदगी, आरोपित बिलाल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सभी वहां से निकले। थाने जाकर ज्ञापन देना था, मगर कुछ कार्यकर्ताओं ने तीन दिन बाद भी बरामदगी न होने पर पुलिस की भूमिका पर सवाल किए। जिसके बाद हंगामा बढ़ता गया। रही सही कसर पुलिस के व्यवहार ने पूरी कर दी।

chat bot
आपका साथी