Line Loss in Shahjahanpur : बिजली विभाग के निशाने पर 50,000 की धनराशि से ऊपर वाले बकाएदार

बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी ने ब्रेकडाउन को कम करने तथा बिलों की शत-प्रतिशत वसूली कराने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की है। उपखंड अधिकारी सौरभ शाक्य ने बताया ऊर्जा मंत्री ने प्रत्येक फीडर पर 15 फीसद से कम ब्रेकडाउन किए जाने के निर्देश दिए हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 06:03 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 06:03 PM (IST)
Line Loss in Shahjahanpur : बिजली विभाग के निशाने पर 50,000 की धनराशि से ऊपर वाले बकाएदार
बिजली विभाग के निशाने पर 50,000 की धनराशि वाली खबर में फाइल फोटो

 शाहजहांपुर, जेएनएन। बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी ने ब्रेकडाउन को कम करने तथा बिलों की शत-प्रतिशत वसूली कराने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की है। उपखंड अधिकारी सौरभ शाक्य ने बताया ऊर्जा मंत्री ने प्रत्येक फीडर पर 15 फीसद से कम ब्रेकडाउन किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसलिए डिग्री कॉलेज फीडर पर सुधीर कुमार, तहसील फीडर पर जितेंद्र श्रीवास, मौजमपुर फीडर पर मनीष सिंह, फर्स्ट पॉइंट तथाहिंदू पट्टी पर प्रेम सिंह, पिपरौली तथा डभौरा फीडर पर आशीष पाल, बंधा तथा शिवदासपुर ग्रामीण फीडर पर अमित कुमार व बमनुआ एवं बंथरा फीडर पर रोहित कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी को लाइन लॉस कम करने तथा बकायेदारों से शत-प्रतिशत वसूली किए जाने के निर्देश दिए हैं। 50 हजार रुपये से ऊपर के बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

chat bot
आपका साथी