प्रशासन की लाइब्रेरी तैयार आप भी दान कर सकते हैैं किताबें

इसमें नैतिक शिक्षा खेल कूद योग महान व्यक्तित्वों सामान्य ज्ञान से लेकर छोटे बच्चों के क्लास से जुड़ी किताबें पढऩे को मिलेंगी। डीएम नितीश कुमार ने लोगों और संस्थाओं से किताबें इन पुस्तालय में दान करने की अपील की है

By Vivek BajpaiEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 04:16 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:34 PM (IST)
प्रशासन की लाइब्रेरी तैयार आप भी दान कर सकते हैैं किताबें
इसमें जो भी किताबें आएंगी, वे लोगों के पढऩे के लिए उपलब्ध रहेंगी

 प्रशासन की लाइब्रेरी तैयार, आप भी दान की सकते हैैं किताबें

बरेली, जेएनएन। अब परिषदीय विद्यालयों, सामुदायिक केंद्रों में पढऩे वाले बच्चों से लेकर युवाओं और पढऩे के इच्छुक व्यक्तियों के लिए कलेक्ट्रेट और विकास भवन में एक-एक पुस्तकालय स्थापित कर दिया गया है। इसमें नैतिक शिक्षा, खेल कूद, योग, महान व्यक्तित्वों, सामान्य ज्ञान से लेकर छोटे बच्चों के क्लास से जुड़ी किताबें पढऩे को मिलेंगी।  डीएम नितीश कुमार ने लोगों और संस्थाओं से  किताबें इन पुस्तालय में दान करने की अपील की है।

बीएसए विनय कुमार ने बताया कि इन केंद्रों के लिए एक-एक प्रभारी की तैनाती भी कर दी गई है। कलेक्ट्रेट में अनिल शर्मा और विकास भवन प्रथम तल पर बने पुस्तकालय के लिए प्रभात कुमार को प्रभारी बनाया गया है। किताबें दान करने वाले व्यक्ति इन केंद्रों के प्रभारियों से संपर्क कर सकते हैं। इसमें जो भी किताबें आएंगी, वे लोगों के पढऩे के लिए उपलब्ध रहेंगी।

chat bot
आपका साथी