भूमाफिया से भयभीत हुए लेखपाल, मांगी सुरक्षा

जागरण संवाददाता, बरेली : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंटी भूमाफिया अभियान को अपने तहसील और

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jan 2018 02:58 AM (IST) Updated:Wed, 10 Jan 2018 02:58 AM (IST)
भूमाफिया से भयभीत हुए लेखपाल, मांगी सुरक्षा
भूमाफिया से भयभीत हुए लेखपाल, मांगी सुरक्षा

जागरण संवाददाता, बरेली : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंटी भूमाफिया अभियान को अपने तहसील और पुलिस स्टाफ पर भरोसा करके छेड़ा था, लेकिन भूमाफिया और दबंग उसी तहसील स्टाफ के लिए खौफ बनने लगे। अभियान के दौरान ही प्रदेश के तीन जिलों में लेखपालों की हत्या होने के विरोध में मंगलवार को जिले के लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। सदर सहित सभी तहसीलों में बैठक व धरना देकर प्रदेश सरकार से लेखपालों की पर्याप्त सुरक्षा की मांग उठाई। सदर तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष लालबहादुर गंगवार व सचिव नारायन दास मिश्रा ने बताया कि अवैध कब्जों के सत्यापन, चिह्नांकन और पैमाइश का काम लेखपाल करते हैं। कब्जा करने वाले दबंगों से सीधा सामना लेखपालों का होता है। अवैध कब्जे की पुष्टि होने पर रिपोर्ट भी उसी लेखपाल की ओर से कराई जा रही है। लेकिन, क्षेत्र में वही सबसे असुरक्षित रहते हैं। अक्सर धमकी और मारपीट तक की घटनाओं से लेखपालों में रोष है। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह व मंत्री भूषित सक्सेना ने भी सरकार से सुरक्षा की मांग उठाई। एडीएम प्रशासन व एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा गया।

chat bot
आपका साथी