वित्तमंत्री समेत विधायकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी एक करोड़ की धनराशि

कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव के लिए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना समेत सभी विधायकों ने एक-एक करोड़ की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 09:52 AM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 05:47 PM (IST)
वित्तमंत्री समेत विधायकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी एक करोड़ की धनराशि
वित्तमंत्री समेत विधायकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी एक करोड़ की धनराशि

शाहजहांपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव के लिए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना समेत सभी विधायकों ने एक-एक करोड़ की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है। खन्ना ने लखनऊ से इस बावत डीएम को पत्र भेजने के साथ दूरभाष से अवगत कराया। ददरौल विधायक मानवेंद्र सिंह, तिलहर विधायक रोशनलाल वर्मा, पुवायां विधायक चेतराम, कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह ने व्यक्तिगत भेंटकर विधायक निधि से डीएम को एक-एक करोड़ रुपये की धनराशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किए जाने का पत्र सौंपा। जलालाबाद विधायक शरदवीर सिंह ने भी दूरभाष पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए धनराशि की सहमति दी। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशल मिश्र ने डीएम इंद्र विक्रम सिंह से मिलकर उन्हें 51 हजार रुपये की धनराशि का चेक सौंपा।

chat bot
आपका साथी