काेविड संक्रमण से हाेने वाली माैताें से दहशत में आए बरेली के कातिब, बाेले- 10 मई तक नहीं करेंगे काम

रजिस्ट्री ऑफिस के कातिबों ने भी कोविड में एहतियात को सबसे ऊपर माना। खुद ही काम बंद करके घरों में सुरक्षा का चक्र अपने इर्द गिर्द बना लिया। रजिस्ट्री ऑफिस के कातिबों ने खुद ही निर्णय लिया कि अब 10 मई तक डीड राइटिंग के कामकाज में हिस्सा नहीं लेंगे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 02:11 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 02:11 PM (IST)
काेविड संक्रमण से हाेने वाली माैताें से दहशत में आए बरेली के कातिब, बाेले- 10 मई तक नहीं करेंगे काम
काेविड संक्रमण से हाेने वाली माैताें से दहशत में आए बरेली के कातिब, बाेले- 10 मई तक नहीं करेंगे काम

बरेली, जेेएनएन। रजिस्ट्री ऑफिस के कातिबों ने भी कोविड में एहतियात को सबसे ऊपर माना। खुद ही काम बंद करके घरों में सुरक्षा का चक्र अपने इर्द गिर्द बना लिया। रजिस्ट्री ऑफिस के कातिबों ने खुद ही निर्णय लिया कि अब 10 मई तक डीड राइटिंग के कामकाज में वह हिस्सा नहीं लेंगे।

कोविड संक्रमण की वजह से एआइजी और सब रजिस्ट्रार को भी होम आइसोलेशन में रहना पड़ा। पिछले साल कई कातिब कोविड पॉजिटिव अाए, कुछ की जान पर भी बन आई। रजिस्ट्री के लिए अप्वाइंटमेंट सिस्टम को लागू करके ऑफिस में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

इसके बाद कातिबों ने बैठक करके निर्णय लिया कि उन्हें फिलहाल कामकाज कुछ दिन के बंद करना चाहिए। इस लहर में भी संक्रमण कातिबों को अपनी जद में ले रहा, इसलिए फैसला लिया गया। अब 10 मई तक रजिस्ट्री ऑफिस में डीड राइटर कामकाज स्वेच्छा से नहीं करेंगे।

बैठक के बाद फैसला किया गया है। कोविड संक्रमण कम होने के लिए स्वेच्छा से हमारा कामकाज बंद करना ही आज की जरूरत है। - राजेश कुमार, अध्यक्ष, कातिब एसोसिएशन

कातिब इस फैसले के साथ है। इस वक्त की जरूरत सिर्फ सुरक्षा है। कातिब हमेशा ही अपनी जिम्मेदारी निभाते रहे हैं। - मुदीत स्वरूप, कातिब

chat bot
आपका साथी