Kashiram Parinirvana Divas Preparation : परिनिर्वाण दिवस पर बसपा करेगी शक्ति प्रदर्शन, हर विधानसभा क्षेत्र से लखनऊ पहुंचेंगी 12 बसें और छोटे वाहन

Kashiram Parinirvana Divas Preparation नौ अक्टूबर को बसपा के संस्थापक कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस है। लखनऊ में इस दिन पार्टी अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी। इसलिए जिले में विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों की जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 03:42 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 04:20 PM (IST)
Kashiram Parinirvana Divas Preparation : परिनिर्वाण दिवस पर बसपा करेगी शक्ति प्रदर्शन, हर विधानसभा क्षेत्र से लखनऊ पहुंचेंगी 12 बसें और छोटे वाहन
Kashiram Parinirvana Divas Preparation : परिनिर्वाण दिवस पर बसपा करेगी शक्ति प्रदर्शन

बरेली, जेएनएन। Kashiram Parinirvana Divas Preparation : नौ अक्टूबर को बसपा के संस्थापक कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस है। लखनऊ में इस दिन पार्टी अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी। इसलिए जिले में विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों की जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 12 बसें और 25 छोटे वाहनों में कार्यकर्ताओं को भरकर लखनऊ ले जाने का लक्ष्य दिया गया है।

बसपा संस्थापक के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में स्मारक स्थल पर विशाल रैली का आयोजन करके पार्टी अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। इसीलिए प्रत्येक जिले में विधानसभा क्षेत्रवार लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। बसपा के बरेली मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी रामसनेही गौतम एडवोकेट के अनुसार सदर विधानसभा क्षेत्र में राम औतार गौतम, दुर्गाचरन गुप्ता उर्फ अन्ना, प्रदीप सागर, एसपी सादर, भगवान सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र में मुनेंद्र पाल सागर, राजेंद्र पाल, देवस्वरूप व परमिंदर सिंह प्रभारी बनाए गए हैं। बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी लालाराम सागर, नन्हेंलाल गौतम आदि को दी गई है। बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री अनीस अहमद खां फूल बाबू के नेतृत्व में राजेश सागर, मुन्नालाल कश्यप लखनऊ रैली की तैयारी कराएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 12 बसों में कार्यकर्ताओं को लखनऊ ले जाया जाएगा। साथ ही 25 छोटे वाहनों में कार्यकर्ता जाएंगे।

chat bot
आपका साथी