जितिन समर्थक नेताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के शाहजहांपुर दौरे को पिकनिक बताया, कहा अब नहीं हो सकता डैमेज कंट्रोल

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके समर्थन में पार्टी में इस्तीफे देने का सिलसिला जारी है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व शहर अध्यक्ष शाहिद अनवर कुरैशी व पीसीसी सदस्यों सहित कई नेताओं ने पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 08:20 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 08:20 AM (IST)
जितिन समर्थक नेताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के शाहजहांपुर दौरे को पिकनिक बताया, कहा अब नहीं हो सकता डैमेज कंट्रोल
पूर्व कांग्रेस नेता कौशल मिश्र, विनीत मिश्र, भूपेंद्र सिंह व विश्वदीप अवस्थी ने पार्टी छोड़ चुके नेताओं संग बैठक की।

बरेली, जेएनएन।पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके समर्थन में पार्टी में इस्तीफे देने का सिलसिला जारी है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व शहर अध्यक्ष शाहिद अनवर कुरैशी व पीसीसी सदस्यों सहित कई नेताओं ने पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। वहीं जितिन समर्थक नेताओं ने बैठक कर कांग्रेस की ओर से किए जा रहे डैमेज कंट्रोल के प्रयासों को निष्प्रभावी बताया है। पूर्व कांग्रेस नेता कौशल मिश्र, विनीत मिश्र, भूपेंद्र सिंह व विश्वदीप अवस्थी ने पार्टी छोड़ चुके नेताओं के साथ बैठक की।

चारों नेताओं ने कहा कि जितिन प्रसाद के पार्टी छोड़ कर जाने के बाद अब वही लोग कांग्रेस का झंडा पकड़े हुए हैं जो अपनी राजनैतिक पहचान को कायम रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कांग्रेस पार्टी अपनी मूल विचारधारा से दूर होती चली गई। ऐसे में कांग्रेस नेतृत्व चाहे जितना प्रयास कर ले इस जिले में उनके राष्ट्रीय पदाधिकारियों के दौरे डैमेज कंट्रोल नहीं कर सकेंगे। उनके दौरे पिकनिक के लिए ठीक रहेगें। जितिन प्रसाद के समर्थन में नेता स्वेच्छा से लोग इस्तीफे दे रहे हैं।

इन्होंने भेजे इस्तीफे : इससे पूर्व सोमवार को पूर्व शहर अध्यक्ष व पीसीसी सदस्य शाहिद अनवर कुरैशी, जगदीश कुशवाहा, शरीफ उल्ला खां, विनय शर्मा, सुनील कुमार, पूनम वर्मा ने इस्तीफे दिए। पार्टी सचिव प्रमोद मिश्र, सिंधौली के सबील कई नेताओं ने अपने इस्तीफे जिलाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिए। इन सभी ने जितिन प्रसाद के साथ-साथ अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया है।

कैबिनेट मंत्री को दिया ज्ञापन : काकुत्स्थ नामदेव क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को ज्ञापन दिया। जिसमे कहा गया कि लाल इमली चौराहे को नाम काकुत्स्थ चौराहा रखा जाए। इसके अलावा मल्हर टाकीज के सामने काकुत्स्थ द्वार का निर्माण कराया जाए। शिवाजी नगर मुहल्ला तारीन टिकली में स्थित नामदेव बाल विद्या स्कूल के फर्श पर पत्थर डलवाया जाए। इस मौके पर रामबहादुर, प्रमोद, सुरेश, सुरेंद्र, रामाशंकर, नरेश कुमार, दीपक, सुशील, मनोज, ब्रजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी